देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज प्याज, टमाटर, फ्रासबीन, फूल गोभी, हरी मिर्च और मटर के भाव बढ़े हैं. जबकि, मशरूम के दाम में गिरावट आई है. हालांकि, फुटकर में रेट यथावत हैं. खासकर फूल गोभी और मटर के रेट में 10-10 रुपये की वृद्धि हुई है.
देहरादून में फलों और राशन के दाम नहीं बढ़े हैं. अगर सब्जियों की बात करें तो आज प्याज के रेट में एक ₹1, टमाटर के रेट में ₹5 और फ्रासबीन के रेट में ₹10 रुपए की वृद्धि हुई है. आज मशरूम सस्ता हुआ है. जिसमें 20 रुपये की गिरावट आई है. अब मशरूम ₹150 प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. फुटकर में भी दाम गिरा है. बाकी सब्जियों के रेट में कोई अंतर नहीं आया है.
ये भी पढ़ेंः PM के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य बोले- देश की आर्थिक स्थिति अच्छी
देहरादून में सब्जियों के दाम.
देहरादून में फलों के दाम.
देहरादून में राशन के दाम.