ETV Bharat / state

मंडी के दाम: सस्ते हुए प्याज टमाटर, आलू भी आया नीचे

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:49 AM IST

देहरादून निरंजनपुर मंडी में आज सब्जी, फल और राशन के दाम में बदलाव हुआ है. मंडी में आज प्याज के दाम 5 रुपये घटे हैं, जबकि टमाटर के दाम भी 10 रुपये कम हुए हैं. मंडी में आज नींबू के दाम घटे हैं. फुटकर में नींबू ₹180 प्रति किलो और थोक में ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

DEHRADUN
देहरादून

देहरादून: राजधानी देहरादून में रोज की तरह आज सब्जियों, फलों और राशन के दामों में बदलाव देखने को मिला है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹16 प्रति किलो हैं और फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के दाम भी ₹5 कम हुए हैं. आज प्याज थोक में ₹20 जबकि फुटकर में प्याज ₹25 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम भी ₹10 कम हुए हैं. टमाटर आज थोक में ₹20 प्रति किलो और फुटकर में टमाटर ₹30-₹40 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में आज नींबू के दाम घटे हैं. फुटकर में नींबू ₹180 प्रति किलो और थोक में ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

मंडी में संतरा थोक में ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में केला थोक में ₹30-₹40 दर्जन है, जबकि फुटकर में ₹40-₹60 दर्जन मिल रहा है. वहीं, अनानास के दाम में भी 10 रुपये की कमी आई है. थोक में अनानास ₹50-₹80 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹60-₹90 प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही सेब के थोक दाम में 30 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक में सेब ₹60-120 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹80-150 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- तो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह !

सब्जियों के दाम

DEHRADUN
सब्जियों के दाम

फलों के दाम

DEHRADUN
फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम

DEHRADUN
खाद्यान्न के दाम

देहरादून: राजधानी देहरादून में रोज की तरह आज सब्जियों, फलों और राशन के दामों में बदलाव देखने को मिला है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹16 प्रति किलो हैं और फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के दाम भी ₹5 कम हुए हैं. आज प्याज थोक में ₹20 जबकि फुटकर में प्याज ₹25 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम भी ₹10 कम हुए हैं. टमाटर आज थोक में ₹20 प्रति किलो और फुटकर में टमाटर ₹30-₹40 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में आज नींबू के दाम घटे हैं. फुटकर में नींबू ₹180 प्रति किलो और थोक में ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

मंडी में संतरा थोक में ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में केला थोक में ₹30-₹40 दर्जन है, जबकि फुटकर में ₹40-₹60 दर्जन मिल रहा है. वहीं, अनानास के दाम में भी 10 रुपये की कमी आई है. थोक में अनानास ₹50-₹80 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹60-₹90 प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही सेब के थोक दाम में 30 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक में सेब ₹60-120 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹80-150 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- तो क्या कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी, या बयान से विपक्ष को किया गुमराह !

सब्जियों के दाम

DEHRADUN
सब्जियों के दाम

फलों के दाम

DEHRADUN
फलों के दाम

खाद्यान्न के दाम

DEHRADUN
खाद्यान्न के दाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.