देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी एवं फल दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंडी में आज आलू थोक में भाव ₹11 प्रति किलो मिल रहा है, जबकि फुटकर में ₹18 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज थोक में ₹30 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर थोक में ₹25 प्रति किलो और फुटकर में ₹30 से ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, बंद गोभी और फूल गोभी के थोक दाम ₹30 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में ₹40 से ₹50 प्रति किलो बिक रही है.
मंडी में फलों के दाम की बात करें तो संतरा थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रहा है. केला के थोक दाम ₹30-₹50 हैं, जबकि फुटकर दाम ₹40-₹60 हैं. वहीं, पपीता थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40 प्रति किलो मिल रहा है. सेब थोक में ₹60 से ₹160 प्रति किलो मिल रहा है, जबकि फुटकर में ₹70-₹180 प्रति किलो मिल रहा है.
पढ़ें - Uttarakhand Election 2022: मतदान प्रतिशत देख गदगद हुईं राजनीतिक पार्टियां, जनता का जताया आभार
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
खाद्यान्न के दाम