देहरादून: राजधानी देहरादून में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज थोक में आलू 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रही है. तो वहीं, प्याज के थोक और फुटकर दाम में 5 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक प्याज की कीमत 35 रुपये और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम में आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च आज थोक में 60 रुपये और फुटकर में 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें: उत्तराखंड में आज से खुलेंगे पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल, तैयारी पूरी
देहरादून में आज संतरा थोक में 40 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, कीवी आज फुटकर में कीवी 25 से 40 रुपये प्रति नग बिक रही है. इसके साथ ही अनार के फुटकर दाम में 20 रुपये की कमी देखने को मिली है. अनार 70-140 रुपये से लेकर 80-160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
राशन के दाम