देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर का प्रकोप है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. कई क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद लोग घरों में कैद हैं और मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. जोशीमठ में बेघर हो चुके लोगों के लिए बर्फबारी और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोग अपने-अपने परिवार से साथ राहत शिविरों में रहने पर मजबूर हैं और इस ठिठुरती ठंड में जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी का दौर जारी है.
केदारनाथ में पांच फीट तक बर्फबारी: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम का प्रकृति ने बर्फबारी से भव्य श्रृंगार किया है. पांच फीट तक बर्फ से ढकी केदार नगरी की सुंदरता देखते ही बन रही है. भले ही इन दिनों बाबा केदार समाधी में लीन हो, लेकिन यहां की सुन्दरता हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही है. बाबा केदार का मंदिर शिखर से लेकर प्रांगण तक बर्फ से ढका हुआ है. मंदिर के मुख्य द्वार के आगे स्थित नंदी महाराज ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. मंदिर परिसर लेकर सभी भवनों की छतों में बर्फ बिछी हुई है. इतना ही नहीं बर्फबारी के कारण केदारनाथ आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी बंद हो गये हैं.
उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है करवट: वहीं, मौसम विभाग ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. मसूरी में आज न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 7 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें- tender Fraud: टेंडर में गड़बड़ी करने पर अधीक्षण अभियंता ने कराया मुकदमा दर्ज, कंपनियों की निविदा प्रक्रिया की होगी जांच
केदारनाथ धाम में बर्फबारी: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. यहां बर्फबारी के बीच कुछ साधु संत तपस्या में लीन हैं. सुरक्षा कर्मियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव और राशन की व्यवस्था की गई है. केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं भारी बर्फबारी से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में कम बर्फबारी हुई है. तुंगनाथ, मदमहेश्वर धाम और चंद्रशिला में भी बर्फबारी हुई है.