देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से जमकर बरस रहे बदरा से आज कुछ राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज पर्वतीय और मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसके अलावा किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर (Disaster rain in Uttarakhand) देखने को मिला है. इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला (Disaster in Garhwal division due to rain) गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. वहीं, बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जिले में 52.1 MM रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज उत्तराखडं के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में बारिश की बात करें तो नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 52.1 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा देहरादून में 38.5 MM, उधमसिंह नगर में 37.3 MM और रुद्रप्रयाग में 29.00 MM बारिश दर्ज की गई है.
वहीं, आज आसमान में आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम वर्षा गर्वन के साथ बौछार की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 34°C तथा 24°C के लगभग रहेंगे. बारिश के मद्देनजर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है. ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.