देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है. जब से सूबे में मॉनसून ने दस्तक दी है, तब से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिससे नदी नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं. आज की बात करें तो आज उत्तराखंड में मौसम भारी गुजरने वाला है. विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां
देहरादून की बात करें तो आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश हो सकती है. साथ ही गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज टनकपुर में 43.0 (mm), खटीमा में 17.5 (mm), बनबसा में 13.0 (mm) और नैनीडांडा में 8.0 (mm) बारिश दर्ज की गई.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.