देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है. ऐसे में आज पारा चढ़ सकता है और लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. ऐसे में अधिकतम तापमान 36°C और और न्यूनतम तापमान 21°C के आस पास रहेगा. आज के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि, कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं. दिन के समय उमस लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ेंः आम हो या खास, अब केदारनाथ धाम में नहीं होंगे VIP दर्शन, बाबा के दर पर सभी एक समान
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में मौसम का साफ रहना, यात्रा के लिए सुखद है. बीते दिनों बारिश से चारधाम में तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी. खासकर केदारनाथ धाम में तो बारिश में पारा काफी लुढ़क जाता है. जिस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि, दर्शनों के लिए भी लंबी लाइन लगती है.