देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बीते रोज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला नजर आया. दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर जहां बर्फबारी हुई. तो वहीं, प्रदेश के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश की बौछारों ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया. साथ ही जंगलों में लगी आग भी ठंडी पड़ गई.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. मैदानी जनपदों में दिन के समय अंधड़ का अनुमान है. बता दें, मौसम विभाग ने बीते रोज प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई थी. मैदानों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया था.
पढ़ें- चारधाम यात्रा 2022: एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, बदरीनाथ हाईवे पर अवस्थाओं का अंबार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.