देहरादून: प्रदेशवासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 अप्रैल के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ की आहट राहत दे सकती है. हालांकि, अभी मौसम विभाग 13 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि की संभावना जाहिर की है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भी तापमान बढ़ने का अनुमान है. पहाड़ों में तापमान बढ़ने से जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है. हालांकि, 13 अप्रैल तक पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली समेत अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
पढ़ें- BJP में गुटबाजी! हरिद्वार में CM धामी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे मदन कौशिक, पार्टी बोली महज 'संयोग'
प्रदेश के मैदानी इलाकों की बात करें तो राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब है. देहरादून का अधिकतम तापमान 37°C, हरिद्वार का अधिकतम तापमान 38°C और उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 38°C है, जो सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
प्रदेश के इन जगहों पर ऐसा रहेगा तापमान-