देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.
बता दें कि, देर शाम मसूरी में अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मौसम का जमकर आनंद लिया. बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे हल्की ठंड महसूस होने लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो इन दिनों मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ है. निचले इलाकों में गर्मी शुरू हो चुकी है. ऐसे में मसूरी में हुई बारिश से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश का अंदेशा जताया है.
पढ़ें: BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार
प्रदेश में तापमान: देहरादून में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं.
प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान-