देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और पर्वतीय क्षेत्रों के शेष भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है.
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 20°C तथा 12°C के लगभग रहेगा.
पढ़ें: एक पत्थर बना 14 लोगों की मौत का कारण, चंपावत हादसे में जिंदा बचे ड्राइवर ने सुनाई आपबीती
बता दें कि, बीते दिन केदारघाटी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली. जहां केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ धाम बर्फ से लकदक हो गए जबकि, निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.