देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर , पौड़ी और नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.
उत्तराखंड के कुछ स्थानों में पाला पड़ने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. साथ ही राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में पूरे दिन कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 567 नए केस, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत
वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. शहर के कुछ भागों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं प्रदेश का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 डिग्री सेल्सियस तथा 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हरिद्वार में बढ़ी ठंड
मैदानी क्षेत्र में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. हरिद्वार में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई. जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. ठंड से बचाव के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिद्वार में बीते चार दिनों में लगातार कोहरा पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.