देहरादून: प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश की संभावना जताई गई है. तमाम जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से प्रदेश के 6 जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजधानी देहरादून, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जनपद का नाम शामिल है. आज इन जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस रहेगा.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में जोरदार बारिश से जलभराव
वहीं प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में बीती शाम करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर पानी भर गया. साथ ही ऋषिकेश शहर अन्य स्थानों पर भी पानी भर गया, जिससे सड़कों पर जाम लग गया. लोग घंटों तक जाम से जूझते रहे.
जगह-जगह वाटर लॉगिंग होने से नगर निगम के बरसाती पानी की निकासी के इंतजामों की पोल भी खुलती नजर आई. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में जगह-जगह पानी भर जाता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के निस्तारण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान-