रायपुर/देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मचे सियासी घमासान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस(Chhattisgarh Congress) ने जोरदार हमला किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग (Congress Media Department) के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी (Shailesh Nitin Trivedi) ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) फटी जींस से भी कम दिन चल पाए. फटी जींस ज्यादा चलती है. सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत का लड़कियों की फटी जींस को लेकर दिया बयान सुर्खियां बन गया था. उन्होंने कहा था कि आज के युवा फटी जींस पहनकर सरेआम अपने घुटने दिखाते नजर आते हैं.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूर्व सीएम और उत्तराखंड के प्रभारी (In charge of Uttarakhand) रहे रमन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तो भाजपा की नैया डुबोई ही, उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में भी भाजपा का बंटाधार कर दिया. रमन सिंह वहां भी असफल साबित हुए. वहां का मामला संवैधानिक नहीं बल्कि बीजेपी का आंतरिक राजनीतिक संकट है. बीजेपी के भीतर का परस्पर अविश्वास है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
'मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में असंतोष'
शैलेश ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता में महंगाई, किसान विरोधी नीतियों और बेरोजगारी के कारण भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है. सत्ता की चाशनी से भाजपा आपस में बंध कर रहती है. लेकिन उत्तराखंड में भी वो चाशनी समाप्त होने जा रही है. देश में भी मोदी सरकार के गिने-चुने दिन रह गए हैं. मोदी सरकार खिलाफ असंतोष का ज्वालामुखी पूरे देश में धधक रहा है. उत्तराखंड का घटनाक्रम भी इसी का परिणाम है.
पढ़ें-सीएम तीरथ के इस्तीफे देने के बाद Social media पर आ गई Memes की बाढ़
नए नाम पर मंथन जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार की देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब नए मुख्यमंत्री के चुनाव की बारी है. मुख्यमंत्री पद के लिए एक बार फिर धन सिंह रावत का नाम दौड़ में सबसे आगे है. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून पहुंचे हैं और अभी बीजापुर गेस्ट हाउस में मौजूद पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.