ऋषिकेश: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. मुनिकीरेती क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है, इसी के मद्देनजर मुनिकीरेती पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए गए हैं. इसके साथ ही तपोवन क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
पूरे देश के साथ-साथ ऋषिकेश में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो ऋषिकेश में मुनिकीरेती पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर आने जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है.
दरअसल, मुनिकीरेती क्षेत्र में बड़ी संख्या में विदेशियों की आवाजाही होती है. यही कारण है कि पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना जाती है. मुनिकीरेती पुलिस ने चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. सड़कों पर आवाजाही करने वाले दुपहिया वाहन और बड़ी गाड़ियों को रोककर चेकिंग की जा रही है. वहीं, क्षेत्र में पड़ने वाले आश्रम व धर्मशाला और होटलों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उससे पूछताछ भी की जा रही है.
पढ़ें- अन्नकूट मेलाः केदारनाथ में रक्षाबंधन से पहले बाबा की रातभर होगी पूजा, सदियों से चली आ रही है परंपरा
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विदेशियों की आवाजाही अधिक होती है यही कारण है कि तपोवन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जो कि 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे.