देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक को उठा कर ले जाने की घटना हुई है. सूचना पाकर एसएसपी देहरादून ने तत्काल सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लगातार कॉम्बिंग कर बालक को तलाशने के निर्देश दिए. पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश के लिए पूरी रात कॉम्बिंग की गई.
सिंगली गांव से बाघ ने बच्चे को उठाया: मंगलवार देर रात को थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में अरुण सिंह निवासी सिंगली के चार साल के बेटे अयांश को घर के आंगन से बाघ उठा कर ले गया. बाघ द्वारा बच्चे पर हमला कर उठा ले जाने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया.
परिजनों ने शोर मचाया. शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठे हो गए. बाघ द्वारा बच्चा उठाने से गांव में दहशत का माहौल हो गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने के बाद सभी जानकारी एसएसपी अजय सिंह को दी.
बच्चे की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को बाघ उठाकर ले जाने की सूचना मिली. इस सूचना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कॉम्बिंग के लिए लगाया गया. पुलिस द्वारा बालक की तलाश के लिए जंगल और आसपास के इलाके में लगातार कॉम्बिंग की गई.
रात में अंधेरा होने के कारण लड़के की तलाश में कठिनाई भी पेश आई. इसके बावजूद पुलिस की टीमें रात भर सर्च ऑपरेशन में लगी रहीं. पुलिस को उम्मीद थी कि बच्चे को जिंदा तलाश लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बुधवार सुबह सर्च में बच्चे का शव मिला. बाघ के हमले में बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: पकड़ा गया तीन महिलाओं को मारने वाला भीमताल का आदमखोर बाघ! गाय का शिकार कर फंदे में फंसा, रात भर चला ऑपरेशन