ETV Bharat / state

भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

उत्तराखंड में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार के मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य विरोधियों के निशाने पर हैं. इनमें खास तौर पर मुख्यमंत्री से लेकर 3 मंत्री शामिल हैं, जिनको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता कई आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग भी करते रहे हैं.

uttarakhand
भर्तियों का मायाजाल
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 6:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्ति को लेकर वैसे तो कई मंत्रियों और रसूखदार लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके करीबी और रिश्तेदारों को विधानसभा में नौकरी मिली. हालाकि, उत्तराखंड में कांग्रेस का सबसे ज्यादा निशाना अब तक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ही बने हैं. लेकिन विधानसभा में नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद अब विरोधियों के निशाने पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आ चुके हैं.

उधर, रेखा आर्य का नियुक्तियों के लिए सिफारिशी पत्र भी कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. लिहाजा, कांग्रेस फिलहाल मुख्यमंत्री से लेकर इन तीन मंत्रियों पर निशाना साधने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री पर यह निशाना उनके नेतृत्व वाली सरकार में आ रहे भ्रष्टाचार के तमाम मामलों को लेकर है. वहीं, धन सिंह रावत के तो कई विभाग हैं, जहां नियुक्तियों में घपले के आरोप लगते रहे हैं.

विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री.

प्रेमचंद अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान नियुक्ति को लेकर विवादों में हैं. वहीं, रेखा आर्य भी अपने काम करने के तरीके और तमाम सिफारिशी पत्रों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर रहीं हैं. लिहाजा, कांग्रेस ऐसे मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर सरकार पर दबाव बनाने में लगी हुई है.
पढ़ें- एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों से बढ़ी शिक्षा विभाग की चिंता, हो सकती है जांच

उत्तराखंड में शायद ही पहले कभी ऐसा हुआ हो, जब इतनी बड़ी संख्या में भर्तियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे हों और इतनी भर्तियों की एक साथ जांच की जा रही हो. शायद इसीलिए कांग्रेस को सरकार पर आरोप लगाने का बड़ा मौका मिल गया है. इसी की बदौलत कांग्रेस के नेता तमाम मंत्रियों के इस्तीफे की मांग रहे हैं. हालांकि, इनमें कई भर्तियां ऐसी भी हैं जो कांग्रेस शासनकाल में हुई थीं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला कहते हैं कि कांग्रेस को तो इस्तीफे मांगने की आदत पड़ गई है. उनके प्रदेश अध्यक्ष अपनी ही पार्टी पर तमाम तरह के आरोप लगाकर अजीब-ओ-गरीब बयान दे रहे हैं. लिहाजा, पार्टी के नेता समझ ही नहीं पा रहे कि वह किस तरह के और क्या बयान दें?

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्ति को लेकर वैसे तो कई मंत्रियों और रसूखदार लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके करीबी और रिश्तेदारों को विधानसभा में नौकरी मिली. हालाकि, उत्तराखंड में कांग्रेस का सबसे ज्यादा निशाना अब तक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ही बने हैं. लेकिन विधानसभा में नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद अब विरोधियों के निशाने पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आ चुके हैं.

उधर, रेखा आर्य का नियुक्तियों के लिए सिफारिशी पत्र भी कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. लिहाजा, कांग्रेस फिलहाल मुख्यमंत्री से लेकर इन तीन मंत्रियों पर निशाना साधने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री पर यह निशाना उनके नेतृत्व वाली सरकार में आ रहे भ्रष्टाचार के तमाम मामलों को लेकर है. वहीं, धन सिंह रावत के तो कई विभाग हैं, जहां नियुक्तियों में घपले के आरोप लगते रहे हैं.

विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री.

प्रेमचंद अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान नियुक्ति को लेकर विवादों में हैं. वहीं, रेखा आर्य भी अपने काम करने के तरीके और तमाम सिफारिशी पत्रों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर रहीं हैं. लिहाजा, कांग्रेस ऐसे मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर सरकार पर दबाव बनाने में लगी हुई है.
पढ़ें- एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों से बढ़ी शिक्षा विभाग की चिंता, हो सकती है जांच

उत्तराखंड में शायद ही पहले कभी ऐसा हुआ हो, जब इतनी बड़ी संख्या में भर्तियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे हों और इतनी भर्तियों की एक साथ जांच की जा रही हो. शायद इसीलिए कांग्रेस को सरकार पर आरोप लगाने का बड़ा मौका मिल गया है. इसी की बदौलत कांग्रेस के नेता तमाम मंत्रियों के इस्तीफे की मांग रहे हैं. हालांकि, इनमें कई भर्तियां ऐसी भी हैं जो कांग्रेस शासनकाल में हुई थीं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला कहते हैं कि कांग्रेस को तो इस्तीफे मांगने की आदत पड़ गई है. उनके प्रदेश अध्यक्ष अपनी ही पार्टी पर तमाम तरह के आरोप लगाकर अजीब-ओ-गरीब बयान दे रहे हैं. लिहाजा, पार्टी के नेता समझ ही नहीं पा रहे कि वह किस तरह के और क्या बयान दें?

Last Updated : Sep 6, 2022, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.