ETV Bharat / state

दून पुलिस लूटकांड: पुलिस हिरासत से फरार आरोपी दोनों पुलिसकर्मी आए वापस, फरार दरोगा भी लौटा - क्राइम न्यूज

जब इस मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 11:58 PM IST

देहरादून: 1 करोड़ रुपए की लूट मामले में फंसे निलंबित तीन पुलिसकर्मियों के पुलिस लाइन में लौट आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार दो आरोपी पुलिसकर्मी शनिवार रात को अचानक पुलिस हिरासत से गायब हो गए थे. आरोपियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. सोमवार को तीनों वापस देहरादून पुलिस लाइन वापस आ गए.

फरार दरोगा भी लौटा

पढ़ें- देहरादून पुलिस लूटकांड: अब नए सिरे से होगी जांच, सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में STF पड़ताल

जब इस मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच चल रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों पुलिस लाइन से गैरहाजिर पाए गए थे. इसके अलावा और कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की जा सकती है.

क्या है मामला

बता दें कि बीती 4 अप्रैल को राजपुर रोड पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की चेकिंग के नाम पर दारोगा दिनेश नेगी ने अपने दो साथी पुलिसकर्मियों (रमेश उपाध्याय व मनोज) के साथ आईजी की गाड़ी में बैठकर एक करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन पुलिसकर्मियों ने प्रॉपर्टी डीलर से रुपयों से भरा बैग लूटा था. लूट की ये वारदात राजपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे हैं.

पढ़ें- कर्णवाल ने सीएम त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष को बताया पिता तुल्य, कहा- मुझे नहीं मिलेगा नोटिस

इस मामले में 4 दिन पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों रमेश उपाध्याय व मनोज को हिरासत में ले लिया था. जिसे देहरादून पुलिस लाइन में रखा गया था. लेकिन मुख्य आरोपी दिनेश नेगी फरार था, वहीं शनिवार रात को दोनों आरोपी पुलिस लाइन से फरार हो गए थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. इस दौरान सोमवार को तीनों आरोपी पुलिस लाइन में पहुंच गए.

देहरादून: 1 करोड़ रुपए की लूट मामले में फंसे निलंबित तीन पुलिसकर्मियों के पुलिस लाइन में लौट आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार दो आरोपी पुलिसकर्मी शनिवार रात को अचानक पुलिस हिरासत से गायब हो गए थे. आरोपियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. सोमवार को तीनों वापस देहरादून पुलिस लाइन वापस आ गए.

फरार दरोगा भी लौटा

पढ़ें- देहरादून पुलिस लूटकांड: अब नए सिरे से होगी जांच, सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में STF पड़ताल

जब इस मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी. एसएसपी ने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच चल रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों पुलिस लाइन से गैरहाजिर पाए गए थे. इसके अलावा और कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की जा सकती है.

क्या है मामला

बता दें कि बीती 4 अप्रैल को राजपुर रोड पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की चेकिंग के नाम पर दारोगा दिनेश नेगी ने अपने दो साथी पुलिसकर्मियों (रमेश उपाध्याय व मनोज) के साथ आईजी की गाड़ी में बैठकर एक करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन पुलिसकर्मियों ने प्रॉपर्टी डीलर से रुपयों से भरा बैग लूटा था. लूट की ये वारदात राजपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे हैं.

पढ़ें- कर्णवाल ने सीएम त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष को बताया पिता तुल्य, कहा- मुझे नहीं मिलेगा नोटिस

इस मामले में 4 दिन पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों रमेश उपाध्याय व मनोज को हिरासत में ले लिया था. जिसे देहरादून पुलिस लाइन में रखा गया था. लेकिन मुख्य आरोपी दिनेश नेगी फरार था, वहीं शनिवार रात को दोनों आरोपी पुलिस लाइन से फरार हो गए थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. इस दौरान सोमवार को तीनों आरोपी पुलिस लाइन में पहुंच गए.

Intro:4 अप्रैल को राजपुर रोड हुई प्रॉपर्टी डीलर से पुलिस द्वारा लूट के मामले से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद एक दरोगा से दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।वहीं तीनो पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में पुलिस निगरानी में रखा हुआ था।लेकिन शनिवार की रात तीनों पुलिस कर्मी पुलिस लाइन से गायब हो गए थे।हालांकि तीनों पुलिसकर्मी आज तीनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में वापस आ गए है।


Body:मामला 4 अप्रैल की रात को चुनाव आचार संहिता हवाला देकर गढ़वाल आईजी अजय रौतेला की गाड़ी का इस्तेमाल कर आरोपी दरोगा दिनेश नेगी ड्राइवर रमेश उपाध्याय और कांस्टेबल मनोज द्वारा राजपुर रोड के मधुबन होटल के सामने एक करोड़ की लूट घटना को अंजाम दिया था। सबूत के तौर पर सीसीटीवी में साफ नजर घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी थे।ओर 10 अप्रैल को पीड़ित अनुरोध पवार ने मुकदमा दर्ज कराया गया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद फिलहाल तीनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे है।
जैसे ही है मामला सामने आया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह भी साफ हो गया है कि इस पूरे लूट प्रकरण में आईजी गढ़वाल की गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था और एक दरोगा सहित दो सिपाहियों की मिलीभगत पाई गई थी।पुलिस जहां एक और तीनों को पुलिस लाइन में पुलिस निगरानी में रखने की बात कह रही थी।तभी मामले में नया मोड़ तब आया जब तीनों ही शनिवार की रात को गायब हो गए। ऐसे में यह बड़ा सवाल पुलिस पर उठना लाजमी है कि ऐसे कैसे हुआ और यह क्यों होने दिया गया।वहीं मामले पर देहरादून एसएसपी भी आगे की कार्रवाई की बात के अलावा कुछ ज्यादा कहने को तैयार नहीं है।ओर कहा कि तीनों वापिस आ गए है।मेरे पास लिखित में नही आया है।

बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी)



Conclusion:जिस पुलिस से हर जगह से निराश आमजनमानस न्याय की पूरी उम्मीद करता है। उसी विभाग पर आज कार्रवाई में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबके लिए एक कानून की बात कहने वाली पुलिस आज अपनों पर संकट में फस कर रह गई है। संकट में आए पुलिसकर्मियों पर क्यों दोहोरी कार्रवाई की बात कही जा रही है। यह नहीं बात नहीं है जब पुलिस ने अपनों पर दोहरी कार्रवाई की हो। इससे पहले हरिद्वार के सिडकुल में दो सिपाहियों पर दुष्कर्म का आरोप लगा लेकिन जांच आरोपित दरोगा की पत्नी को सौंपी गई। और वही हरिद्वार के पुलिस अधिकारी पर भी योन शोषण का आरोप लगा लेकिन बाद में आरोपित को मनमानी पोस्टिंग तक मिल गई। ऐसे ही कई मामले जगजाहिर है और अमूमन पुलिस ने कार्रवाई की बात की और या तो ट्रांसफर कर दिए गए या फिर निलंबित कर दिए गए हैं। और अब इस राजपुर रोड में हुए मामले में पुलिस के द्वारा इस लूट में अब मामला किसी बड़े अफसर और नेता को बचाने की कोशिश की ओर इशारा कर रहा है।
Last Updated : Apr 15, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.