ऋषिकेश: आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने लंबी जद्दोजहद के बाद पकड़ लिया है. आज आईडीपीएल क्षेत्र में इस गुलदार ने एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया था. जिसके बाद से वन महकमा इसे रेस्क्यू करने में जुटा था. घंटों मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज किया.
ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में लवली स्टोर के पास आज अचानक एक गुलदार आ धमका. गुलदार को देख दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
देखते ही देखते गुलदार ने सड़क से गुजर रहे दो बच्चों पर झपट्टा मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया. इस हो-हल्ले के बीच गुलदार एक घर में घुस गया.
यहां किचन में खाना बना रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर गुलदार घर के बाहर पास की झाड़ियों में छिप गया.
कुछ देर बाद गुलदार ने झाड़ियों से निकल एक युवक पर हमला कर दिया. सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय और ऋषिकेश एम्स भर्ती किया गया है.
पढ़ेंः प्रेरक : आधा वेतन खर्च कर पर्यावरण सुरक्षा में जुटीं गीतांजलि
गुलदार की दहशत के बीच लोगों ने वन विभाग को गुलदार के इलाके में होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज किया.
इसके बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करके वे अपने साथ ले गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.