देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय के गृह अनुभाग से आरटीआई की तीन फाइलें चोरी होने का मामला सामने आया है. अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी की तहरीर पर देहरादून शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- एसटीएफ ने 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आरटीआई से जुटी फाइल गायब होने का ये दूसरा मामला है. इसके पहले भी उत्तराखंड सचिवालय के गृह अनुभाग फाइल गायब हुई थी. हालांकि ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि गायब हुई फाइलें कार्यालय में हो और वो मिल न रही हो.
इस मामले में शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि गृह विभाग से कुछ एक फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब के आगे की कार्रवाई की जाएगी.