देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है. रविवार को भी यूटीडीसी ने देहरादून स्थित एमडीडीए कॉन्प्लेक्स में मैजिस्टिक उत्तराखंड फोटो प्रदर्शनी उत्तरा म्यूजियम ऑफ कंटेंपरी आर्ट का आयोजन किया. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि, देहरादून में पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड से संबंधित संस्कृति पर्यटन स्थल धार्मिक यात्रा समेत अन्य स्थानों की प्रदर्शनी का आयोजन किया. यह प्रदर्शनी 8 नवंबर से 10 नवंबर तक के लिए लगाई गई है. इसके साथ ही इस फोटो प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर द्वारा खींचे गए पर्यटन के अलौकिक सौंदर्य को आर्ट गैलरी में दर्शाया गया. इससे पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने देहरादून से जॉर्ज एवरेस्ट तक साइकिल रैली और जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट हाथीपांव मसूरी में हॉट बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया था.
पढ़ें- देहरादून: AAP ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉन्प्लेक्स में संस्कृति विभाग का आर्ट गैलरी मौजूद हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग की कोशिश है कि इस आर्ट गैलरी में समय-समय पर तमाम तरह के एग्जीबिशन लगाएगा. इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें उत्तराखंड के प्रतिष्ठित फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों पर्वतीय क्षेत्रों आदि के फोटोग्राफ्स लगाए गए हैं.