ETV Bharat / state

अफगानिस्तान-आयरलैंड टीम के बीच तीसरा मुकाबला आज - dehradun rajeev gandhi international stadium of dehradun

आज खेला जाएगा AFG vs IRE सीरीज का तीसरा मैच. एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए दोनों टीमों ने खूब बहाया पसीना.

अफगानिस्तान-आयरलैंड टीम के बीच तीसरा मुकाबला आज
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 12:34 PM IST

देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज मंगलवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीम मुकाबले के लिए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे उतरेंगे. AFG vs IRE सीरीज में अफगानिस्तान टीम के पास पहले से ही एक मैच की बढ़त है.

पांच मैचों की शृंखला में एक मैच अपने नाम करने के इरादे से आयरलैंड मैदान पर उतरेगी. दरअसल, AFG vs IRE के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड की टीम को 5 विकेट से मात दी थी. दूसरे वन डे मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. आज होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए बीते 2 दिनों से दोनों टीमों जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.

अफगानिस्तान टीम
असगर अफगान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवरी, मोहम्मद नबी, शफीकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मालिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ़ा.

undefined

आयरलैंड टीम
विलियम पोटरफिल्ड, पॉल स्टीयरलिंग, एंड्रयू बलबिरने, जॉज हेनरी डाकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैकब्रान, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बायड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लारकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रोबर्ट थॉमसन, पीटर चैस, हैरी टॉम.

देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज मंगलवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीम मुकाबले के लिए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर एक बजे उतरेंगे. AFG vs IRE सीरीज में अफगानिस्तान टीम के पास पहले से ही एक मैच की बढ़त है.

पांच मैचों की शृंखला में एक मैच अपने नाम करने के इरादे से आयरलैंड मैदान पर उतरेगी. दरअसल, AFG vs IRE के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड की टीम को 5 विकेट से मात दी थी. दूसरे वन डे मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. आज होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए बीते 2 दिनों से दोनों टीमों जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.

अफगानिस्तान टीम
असगर अफगान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवरी, मोहम्मद नबी, शफीकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मालिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ़ा.

undefined

आयरलैंड टीम
विलियम पोटरफिल्ड, पॉल स्टीयरलिंग, एंड्रयू बलबिरने, जॉज हेनरी डाकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैकब्रान, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बायड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लारकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रोबर्ट थॉमसन, पीटर चैस, हैरी टॉम.

Intro:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि अभी अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज में अफगानिस्तान टीम 1-0 की बढ़त से आगे चल रही है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम के बीच वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड की टीम को 5 विकेट से मात दी थी। और दूसरे वन डे मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। हालांकि कि बीते 2 दिनों से दोनों टीमों ने जमकर प्रैक्टिस किया।


Body:अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी.......

असगर अफगान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाई, हजरतुल्लाह जजई, समीउल्लाह शेनवरी, मोहम्मद नबी, शफीकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मालिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ़ा।

आयरलैंड टीम के खिलाड़ी......

विलियम पोटरफ़ील्ड, पॉल स्टीयरलिंग, एंड्रयू बलबिरने, जॉज हेनरी डाकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैकब्रान, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बायड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लारकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रोबर्ट थॉमसन, पीटर चैस, हैरी टॉम।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.