ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, अब तक 46 केस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से अल्मोड़ा निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

Rishikesh Black Fungus
Rishikesh Black Fungus
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:59 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है. ब्लैक फंगस से प्रदेश में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. अल्मोड़ा बेस अस्पताल में ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद एक 69 वर्षीय मरीज को एसटीएस हल्द्वानी रेफर किया था. यहां से मरीज को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया.

एम्स में जांच के दौरान मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. जिसके बाद मरीज को ब्लैक फंगस केयर वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बाद मरीज ने बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया. यह ब्लैक फंगस से प्रदेश में तीसरी मौत है. वहीं, बुधवार को सितारगंज के एक ब्लैक फंगस से संदिग्ध मरीज की भी मौत हो चुकी है.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि संस्थान में ब्लैक फंगस के अब तक 46 केस मिल चुके हैं. इनमें से उत्तराखंड के दो और उत्तरप्रदेश के मरीज की मौत हुई है. एक 81 वर्षीय महिला को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, अभी 42 मरीज भर्ती हैं.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है. ब्लैक फंगस से प्रदेश में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. अल्मोड़ा बेस अस्पताल में ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद एक 69 वर्षीय मरीज को एसटीएस हल्द्वानी रेफर किया था. यहां से मरीज को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया.

एम्स में जांच के दौरान मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. जिसके बाद मरीज को ब्लैक फंगस केयर वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बाद मरीज ने बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया. यह ब्लैक फंगस से प्रदेश में तीसरी मौत है. वहीं, बुधवार को सितारगंज के एक ब्लैक फंगस से संदिग्ध मरीज की भी मौत हो चुकी है.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डॉ. अमित त्यागी ने बताया कि संस्थान में ब्लैक फंगस के अब तक 46 केस मिल चुके हैं. इनमें से उत्तराखंड के दो और उत्तरप्रदेश के मरीज की मौत हुई है. एक 81 वर्षीय महिला को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, अभी 42 मरीज भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.