ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद

उत्तराखंड में तीसरे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गया. तीसरे चरण में शाम चार बजे तक 60.05 फीसदी मतदान हुआ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गए. तीसरे चरण में शाम चार बजे तक 60.05 फीसदी मतदान हुआ. वहीं आयोग का मानना है कि पांच बजे तक आंकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत 68 फीसदी पहुंच सकता है. शाम चार बजे तक तीनों चरणों के मतदान की बात करे तो प्रदेश के 12 जिलों में इस बार कुल 59.67 हुआ है. वहीं पिछली बार इन बार जिलों में 70.60 फीसदी मतदान हुआ था.

प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. 5 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. जिसमें वोटिंग प्रतिशत 69.27 था. 11 अक्टूबर को दूसरे चरण में 70.58 मतदान हुआ था. दूसरे चरण में पहले के मुकाबले 1.31 फ़ीसदी मतदान ज्यादा हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंदशेखर भट्ट ने बताया कि सभी चरणों के मतदान के बाद मत पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा हो जाएगी. स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे प्रदेश के सभी 89 विकास खंडों में मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. मतगणना समाप्त होते ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल

तीसरे चरण में चार बजे तक कितना हुआ मतदान

  • अल्मोड़ा जिले में 69289 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.79 रहा.
  • उधम सिंह नगर जिले में 190592 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 75.38 रहा.
  • चंपावत जिले में 24551 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 56.96 रहा.
  • नैनीताल जिले में 45216 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 63.85 रहा.
  • पिथौरागढ़ जिले में 67630 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 58.56 रहा.
  • बागेश्वर जिले में 34191 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 54.50 रहा.
  • उत्तरकाशी जिले में 34376 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 72.57 रहा.
  • चमोली जिले में 38264 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.84 रहा.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में 86705 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.84 रहा.
  • देहरादून जिले में 106889 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 63.82 रहा.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 74004 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 50.75 रहा.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 48650 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 53.76 रहा.

देहरादून: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हो गए. तीसरे चरण में शाम चार बजे तक 60.05 फीसदी मतदान हुआ. वहीं आयोग का मानना है कि पांच बजे तक आंकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत 68 फीसदी पहुंच सकता है. शाम चार बजे तक तीनों चरणों के मतदान की बात करे तो प्रदेश के 12 जिलों में इस बार कुल 59.67 हुआ है. वहीं पिछली बार इन बार जिलों में 70.60 फीसदी मतदान हुआ था.

प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. 5 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. जिसमें वोटिंग प्रतिशत 69.27 था. 11 अक्टूबर को दूसरे चरण में 70.58 मतदान हुआ था. दूसरे चरण में पहले के मुकाबले 1.31 फ़ीसदी मतदान ज्यादा हुआ था.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंदशेखर भट्ट ने बताया कि सभी चरणों के मतदान के बाद मत पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा हो जाएगी. स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे प्रदेश के सभी 89 विकास खंडों में मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. मतगणना समाप्त होते ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल

तीसरे चरण में चार बजे तक कितना हुआ मतदान

  • अल्मोड़ा जिले में 69289 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.79 रहा.
  • उधम सिंह नगर जिले में 190592 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 75.38 रहा.
  • चंपावत जिले में 24551 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 56.96 रहा.
  • नैनीताल जिले में 45216 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 63.85 रहा.
  • पिथौरागढ़ जिले में 67630 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 58.56 रहा.
  • बागेश्वर जिले में 34191 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 54.50 रहा.
  • उत्तरकाशी जिले में 34376 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 72.57 रहा.
  • चमोली जिले में 38264 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.84 रहा.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में 86705 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 52.84 रहा.
  • देहरादून जिले में 106889 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 63.82 रहा.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 74004 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 50.75 रहा.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 48650 लोगों ने मतदान किया. यहां मतदान प्रतिशत 53.76 रहा.
Intro:नोट - फीड ftp से भेजी गयी है.......... uk_deh_04_voting_process_in_progress_vis_7205803 हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में हो रहे है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है। हालांकि चुनाव फीसदी की असल स्तिथि राज्य निर्वाचन आयोग से मतदान प्रतिशत आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। जिस तरह से शाम 4 बजे तक मतदान प्रतिशत 60.05 फीसदी रहा है तो ऐसे में उम्मीद है कि आखिरी चरण में करीब 65 से 68 फ़ीसदी तक मतदान हो सकते है।


Body:पिछले दो चरणों की बात करे तो पहले चरण में 69.27 फ़ीसदी और दूसरे चरण में 70.58 फ़ीसदी मतदान हुए थे। हालांकि पहले चरण मे हुए मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान में 1.31 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। और उम्मीद था कि तीसरे चरण में पहले और दूसरे चरण से अधिक मतदान होंगे, लेकिन 4 बजे तक के आंकड़ों इस बात को बयां कर रहे है कि तीसरे चरण का मतदान फीसदी, दोनों चरणों से कम हो सकता है। यही नही पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान फ़ीसदी कम होने की एक वजह यह भी है की तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 28 विकास खंडों में मतदान कराए गए हैं लेकिन इनमें से कई क्षेत्र दूरस्थ में हैं, लिहाजा मतदान फीसदी थोड़ा कम होना भी लाजमी है। वही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंदशेखर भट्ट ने बताया कि सभी चरणों के मतदान के बाद मत पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा हो जाती हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे और प्रर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिससे लोगों को लगे कि पारदर्शी और निष्पक्ष रुप से चुनाव कराया जा रहा है।साथ ही बताया कि तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के उपरांत जो भी पोलिंग पार्टियां है वह उस विकासखंडों में बने स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा करने के लिए रवाना हो जाएंगी। और जो दूरस्थ मतदान स्थल है वहां से पोलिंग पार्टियां सुबह रवाना होंगी। लिहाजा सभी मतदान स्थलों से पोलिंग पार्टियों के वापिस आने के बाद विकासखंडों में बने स्ट्रांग रूम में सभी मतपेटियां सील कर दी जाएंगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे प्रदेश के सभी 89 विकास खंडों में मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। और मतगणना समाप्ति तक मतगणना चलती रहेगी।


Conclusion:...........तीसरे और आखिरी चरण में 4 बजे तक के आंकड़े.......... - अल्मोड़ा जिले में 69289 लोगों ने मतदान किया यानी 52.79 प्रतिशत मतदान रहा। - उधमसिंह नगर जिले में 190592 लोगों ने मतदान किया यानी 75.38 फ़ीसदी मतदान रहा। - चंपावत जिले में 24551 लोगों ने मतदान किया यानी 56.96 फ़ीसदी मतदान रहा। - नैनीताल जिले में 45216 लोगों ने मतदान किया यानी 63.85 फीसदी मतदान रहा। - पिथौरागढ़ जिले में 67630 लोगों ने मतदान किया यानी 58.56 फ़ीसदी मतदान रहा। - बागेश्वर जिले में 34191 लोगों ने मतदान किया यानी 54.50 फ़ीसदी मतदान रहा। - उत्तरकाशी जिले में 34376 लोगों ने मतदान किया यानी 72.57 फ़ीसदी मतदान रहा। - चमोली जिले में 38264 लोगों ने मतदान किया यानी 52.84 फ़ीसदी मतदान रहा। - टिहरी गढ़वाल जिले में 86705 लोगों ने मतदान किया यानी 52.26 फ़ीसदी मतदान रहा। - देहरादून जिले में 106889 लोगों ने मतदान किया यानी 63.82 फ़ीसदी मतदान रहा। - पौड़ी गढ़वाल जिले में 74004 से नौ लोगों ने मतदान किया यानी 50.75 फ़ीसदी मतदान रहा। - रुद्रप्रयाग जिले में 48650 लोगों ने मतदान किया या नहीं 53.76 फीसदी मतदान रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.