ETV Bharat / state

डोईवाला: चोरों के हौसले बुलंद, एक हफ्ते में एक ही दुकान पर दूसरी बार चोरी - डोईवाला कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी

डोईवाला में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक हफ्ते में एक ही दुकान पर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं ग्रामीण पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:00 PM IST

डोईवाला: कोतवाली के अंतर्गत भानियावाला के दुर्गा चौक स्थित उत्तम न्यूज एजेंसी और दीपक स्टोर पर चोरों ने पहले 31 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 2 फरवरी की रात को चोरों ने एक बार फिर उसी दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करके फरार हो गए. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं और पुलिस से चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, उत्तम न्यूज एजेंसी और दीपक स्टोर के मालिक उत्तम सिंह पंवार ने बताया कि 31 जनवरी को चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े और सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उसके बाद एक बार फिर 2 फरवरी की रात को चोरों ने पूरे इंतजाम से पहले दुकान का ताला तोड़ा और सरिए से शटर को ऊपर करके दुकान के अंदर रखे महंगे सामान पर हाथ साफ किया. साथ ही 10 हजार रुपए की रकम भी चोर ले गए. एजेंसी के मालिक उत्तम सिंह पंवार ने कहा कि जब चोर निडर होकर हाईवे से लगी दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर सकते हैं तो अन्य जगहों की दुकानें भी अब खतरे से खाली नहीं हैं. वहीं उन्होंने एक कैमरे में कैद हुए चोर को पकड़ने की पुलिस से मांग की है.

उत्तम न्यूज एजेंसी के मालिक पत्रकार भी हैं. वहीं न्यूज एजेंसी में एक हफ्ते में दूसरी बार चोरी की घटना से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय ग्रामीण संदीप चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते में दो बार चोर द्वारा की गई चोरी की घटना से सभी लोगों में दहशत पैदा हो गई है और पुलिस से सभी लोग चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खुलेंगे आयुष सेंटर, बाबा रामदेव और डॉक्टर किशोर चंदोला में बनी सहमति

बता दें कि इससे पहले लच्छीवाला में योगाचार्य अमित बिष्ट के घर पर भी 11 जनवरी को चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था. अभी तक उस चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं हो पाया है.

वहीं, डोईवाला कोतवाली के प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है.

डोईवाला: कोतवाली के अंतर्गत भानियावाला के दुर्गा चौक स्थित उत्तम न्यूज एजेंसी और दीपक स्टोर पर चोरों ने पहले 31 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 2 फरवरी की रात को चोरों ने एक बार फिर उसी दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करके फरार हो गए. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. वहीं ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं और पुलिस से चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, उत्तम न्यूज एजेंसी और दीपक स्टोर के मालिक उत्तम सिंह पंवार ने बताया कि 31 जनवरी को चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े और सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. उसके बाद एक बार फिर 2 फरवरी की रात को चोरों ने पूरे इंतजाम से पहले दुकान का ताला तोड़ा और सरिए से शटर को ऊपर करके दुकान के अंदर रखे महंगे सामान पर हाथ साफ किया. साथ ही 10 हजार रुपए की रकम भी चोर ले गए. एजेंसी के मालिक उत्तम सिंह पंवार ने कहा कि जब चोर निडर होकर हाईवे से लगी दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर सकते हैं तो अन्य जगहों की दुकानें भी अब खतरे से खाली नहीं हैं. वहीं उन्होंने एक कैमरे में कैद हुए चोर को पकड़ने की पुलिस से मांग की है.

उत्तम न्यूज एजेंसी के मालिक पत्रकार भी हैं. वहीं न्यूज एजेंसी में एक हफ्ते में दूसरी बार चोरी की घटना से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय ग्रामीण संदीप चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते में दो बार चोर द्वारा की गई चोरी की घटना से सभी लोगों में दहशत पैदा हो गई है और पुलिस से सभी लोग चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खुलेंगे आयुष सेंटर, बाबा रामदेव और डॉक्टर किशोर चंदोला में बनी सहमति

बता दें कि इससे पहले लच्छीवाला में योगाचार्य अमित बिष्ट के घर पर भी 11 जनवरी को चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था. अभी तक उस चोरी की घटना का भी खुलासा नहीं हो पाया है.

वहीं, डोईवाला कोतवाली के प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.