देहरादून: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड स्थित मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान के अंदर रखे मोबाइल फोन, टैब एवं अन्य सामान चोरी कर लिए. घटना का पता सुबह तब चला जब दुकानदार शॉप खोलने पहुंचा. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए जा रहे हैं. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत
आरोपी पर बढ़ाई गई इनामी राशि
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आढ़त बाजार में मुकेश कुमार और उनकी पत्नी नीलम की हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी विद्दन पर इनामी राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए हो गई है. आरोपी विद्दन ने साल 2002 में आढ़त बाजार में मुकेश कुमार और उनकी पत्नी नीलम की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.