ETV Bharat / state

मॉनसून के चलते ऋषिकेश में बंद हुई रिवर राफ्टिंग, सितंबर तक गंगा में नहीं दिखेंगी रंग बिरंगी राफ्टें

मॉनसून की दस्तक के साथ ही गंगा का जल स्तर भी बढ़ने लगा है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद कर दी गई है. अब अगले तीन महीनों तक यानी सिंतबर गंगा में राफ्टिंग नहीं होगी.

Rishikesh
Rishikesh
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:03 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा समेत अन्य नदियों को जल स्तर बढ़ने लगा है. यही कारण है कि प्रशासन में ऋषिकेश के पास स्थित मुनिकी रेती क्षेत्र से गंगा में होने वाली रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है. अब दो महीने बाद फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी.

बीते दो सालों से कोरोना के कारण ऋषिकेश में पर्यटन कारोबार न के बराबर रहा. हालांकि, इस साल ऋषिकेश समेत आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे, जिससे पर्यटन कारोबारियों को अच्छा खासा लाभ हुआ. इस बार 5 लाख से अधिक पर्यटक मुनिकी रेती में रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस सीजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
पढ़ें- कॉर्बेट नेशनल पार्कः आखिरी सफारी के साथ बिजरानी जोन बंद, 36 हजार पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

राफ्टिंग कैंपिंग व्यवसाय से जुड़े वैभव थपलियाल का कहना है कि इस बार के सीजन में तीनों सालों की मायूसी को एक झटके में दूर कर दिया है. समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि इस व्यवसाय को बिना किसी सरकारी मदद के यहां के नौजवानों ने खड़ा किया है. सरकार को इस व्यवसाय की मदद और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

आज से रिवर राफ्टिंग बंद होने के बाद निश्चित तौर पर राफ्टिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों को थोड़ी मायूसी जरूर होगी, लेकिन सितंबर में गंगा का जलस्तर कम होने के बाद एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू हो जाएगी, फिलहाल 2 माह तक गंगा में राफ्टिंग संचालित नहीं होगी.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा समेत अन्य नदियों को जल स्तर बढ़ने लगा है. यही कारण है कि प्रशासन में ऋषिकेश के पास स्थित मुनिकी रेती क्षेत्र से गंगा में होने वाली रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है. अब दो महीने बाद फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू की जाएगी.

बीते दो सालों से कोरोना के कारण ऋषिकेश में पर्यटन कारोबार न के बराबर रहा. हालांकि, इस साल ऋषिकेश समेत आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे, जिससे पर्यटन कारोबारियों को अच्छा खासा लाभ हुआ. इस बार 5 लाख से अधिक पर्यटक मुनिकी रेती में रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचे. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस सीजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
पढ़ें- कॉर्बेट नेशनल पार्कः आखिरी सफारी के साथ बिजरानी जोन बंद, 36 हजार पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

राफ्टिंग कैंपिंग व्यवसाय से जुड़े वैभव थपलियाल का कहना है कि इस बार के सीजन में तीनों सालों की मायूसी को एक झटके में दूर कर दिया है. समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि इस व्यवसाय को बिना किसी सरकारी मदद के यहां के नौजवानों ने खड़ा किया है. सरकार को इस व्यवसाय की मदद और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

आज से रिवर राफ्टिंग बंद होने के बाद निश्चित तौर पर राफ्टिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों को थोड़ी मायूसी जरूर होगी, लेकिन सितंबर में गंगा का जलस्तर कम होने के बाद एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू हो जाएगी, फिलहाल 2 माह तक गंगा में राफ्टिंग संचालित नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.