ETV Bharat / state

सहकारिता और ईएसआई में अटैचमेंट खत्म, अब दुर्गम पोस्टिंग से बचने के लिए नहीं चलेगी सेटिंग - सहकारिता और ईएसआई विभाग

अटैचमेंट के नाम पर दुर्गम में तैनाती होने के बाद भी सालों तक मैदान इलाकों में पड़े रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के अच्छे दिन खत्म हो गए हैं. सहकारिता और ईएसआई विभाग में अटैचमेंट खत्म का आदेश आ गया है. इसके बाद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी मूल तैनाती पर जाना होगा. भविष्य में भी अटैचमेंट नहीं होगा.

अटैचमेंट खत्म
अटैचमेंट खत्म
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विभागों के अटैचमेंट खत्म करने के लिए विभिन्न आदेश जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सहकारिता और ईएसआई में भी अटैचमेंट खत्म करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके जरिए दुर्गम में नियुक्ति से बचने के लिए अटैचमेंट का सहारा लेने वाले कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है. इसके अलावा भविष्य में भी अटैचमेंट पर कर्मचारियों को न रखे जाने के आदेश किए गए हैं.

सहकारिता विभाग में लंबे समय से मुख्यालयों और मैदानों में अटैचमेंट पर कार्य कर रहे सहकारिता कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त हो गया है. निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद लगभग 40 से अधिक कर्मचारी अपनी मूल तैनाती स्थलों में चले जाएंगे. एक के बाद एक सहकारिता मंत्री के द्वारा सहकारिता विभाग में कठोर निर्णय लेने से पूरे सहकारिता महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- केदारनाथ में घोड़ों की मौत: सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ HC, विस्तृत शपथ पत्र मांगा

वहीं, आदेश निकलने के बाद से ही सभी अपने अटैचमेंट को बरकरार रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में सभी जनपदों मंडलीय कार्यालय वह विभिन्न शीर्ष सहकारी संस्थाओं को आदेश जारी किए हैं कि सभी जिला सहायक निबंधक सहकारी निरीक्षक वर्ग 1 तथा वर्ग 2 की नवीन तैनाती ब्लॉक और तहसील स्तर पर की जाए.

साथ ही आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना निबंधक की अनुमति के भविष्य में किसी भी कार्मिक का समृद्धिकरण न किया जाए. यही नहीं ईएसआई में भी ऐसा ही एक आदेश किया गया है, जिसमें सभी अटैचमेंट को रद्द करने साथ ही भविष्य में कोई अटैचमेंट ना करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इन आदेशों का कितना पालन हो पाता है, यह भविष्य में पता चल पाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में विभागों के अटैचमेंट खत्म करने के लिए विभिन्न आदेश जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सहकारिता और ईएसआई में भी अटैचमेंट खत्म करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके जरिए दुर्गम में नियुक्ति से बचने के लिए अटैचमेंट का सहारा लेने वाले कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है. इसके अलावा भविष्य में भी अटैचमेंट पर कर्मचारियों को न रखे जाने के आदेश किए गए हैं.

सहकारिता विभाग में लंबे समय से मुख्यालयों और मैदानों में अटैचमेंट पर कार्य कर रहे सहकारिता कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त हो गया है. निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद लगभग 40 से अधिक कर्मचारी अपनी मूल तैनाती स्थलों में चले जाएंगे. एक के बाद एक सहकारिता मंत्री के द्वारा सहकारिता विभाग में कठोर निर्णय लेने से पूरे सहकारिता महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- केदारनाथ में घोड़ों की मौत: सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ HC, विस्तृत शपथ पत्र मांगा

वहीं, आदेश निकलने के बाद से ही सभी अपने अटैचमेंट को बरकरार रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में सभी जनपदों मंडलीय कार्यालय वह विभिन्न शीर्ष सहकारी संस्थाओं को आदेश जारी किए हैं कि सभी जिला सहायक निबंधक सहकारी निरीक्षक वर्ग 1 तथा वर्ग 2 की नवीन तैनाती ब्लॉक और तहसील स्तर पर की जाए.

साथ ही आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना निबंधक की अनुमति के भविष्य में किसी भी कार्मिक का समृद्धिकरण न किया जाए. यही नहीं ईएसआई में भी ऐसा ही एक आदेश किया गया है, जिसमें सभी अटैचमेंट को रद्द करने साथ ही भविष्य में कोई अटैचमेंट ना करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इन आदेशों का कितना पालन हो पाता है, यह भविष्य में पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.