ETV Bharat / state

पूर्व राज्यमंत्री के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 'तीसरी आंख' में कैद हुई घटना - Rishikesh Kotwali Police

ऋषिकेश में गंगा विहार में बेखौफ चोरों ने गंगा विहार स्थित पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के निजी मंदिर को निशाना बनाया. वहीं, चोरी की घटना बढ़ने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शिकायत पर अब पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

rishikesh
ऋषिकेश कोतवाली
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:14 PM IST

ऋषिकेश: गंगा विहार में बेखौफ चोरों ने गंगा विहार स्थित पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के निजी मंदिर को निशाना बनाया. उन्होंने मंदिर से कुल देवताओं की डोली और मूर्तियों समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. शिकायत पर अब पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पूर्व राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने तहरीर दी थी कि अज्ञातों ने मंदिर से कुल देवाताओं की डोली, शिव पार्वती की दो मूर्ति, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश की तीन मूर्ति, दो छत्र, हाथ का कड़ा और अन्य सामान चोरी कर लिया. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, गंगा विहार में हुई इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

पढ़ें-सावधान! पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, दो भाइयों को लूटा

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि अज्ञातों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की घटना कैद हुई है.

ऋषिकेश: गंगा विहार में बेखौफ चोरों ने गंगा विहार स्थित पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के निजी मंदिर को निशाना बनाया. उन्होंने मंदिर से कुल देवताओं की डोली और मूर्तियों समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. शिकायत पर अब पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के पहचान करने के प्रयास में जुटी है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पूर्व राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने तहरीर दी थी कि अज्ञातों ने मंदिर से कुल देवाताओं की डोली, शिव पार्वती की दो मूर्ति, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश की तीन मूर्ति, दो छत्र, हाथ का कड़ा और अन्य सामान चोरी कर लिया. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, गंगा विहार में हुई इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

पढ़ें-सावधान! पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, दो भाइयों को लूटा

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि अज्ञातों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की घटना कैद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.