ऋषिकेश: पशुलोक विस्थापित कॉलोनी (Theft in Rishikesh Pashulok displaced colony) में दिल्ली निवासी मुकेश जिंदल की कोठी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के दौरान कोठी का चौकीदार मनोज कुमार दीपावली पूजन के लिए घर गया था. चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के आरोपी सूरज को विस्थापित कॉलोनी स्थित शिव चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 21 हजार रुपए में से 3500 रुपए नकद और दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 26 अक्टूबर को विस्थापित कॉलोनी में मुकेश जिंदल की कोठी पर चौकीदारी का काम करने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 24 अक्टूबर की रात को दीपावली पूजन के लिए अपने घर गया. 25 अक्टूबर के रात को जब वह वापस लौटा तो कोठी के दो कमरों के ताले टूटे हुए मिले. एक कमरे में उसके दस्तावेज और एक हजार रुपए नकद रखे थे, जबकि दूसरे कमरे में कोठी के मालिक मुकेश जिंदल की अलमारी के अंदर 21 हजार रुपए रखे थे, जो चोरी हो गए हैं.
पढे़ं- केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर वालों ने की बंपर कमाई, हेली कंपनियों को भी पीछे छोड़ा
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के शीघ्र खुलासे के लिए आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि को निर्देशित किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के आरोपी को विस्थापित कॉलोनी स्थित शिव चौक से गिरफ्तार किया.
आरोपी की पहचान सूरज निवासी बीरपुर खुर्द ऋषिकेश के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. कोतवाल रवि सैनी ने बताया चोरी का आरोपी सूरज पहले भी चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है.