ऋषिकेश : शिवपुरी के पास नहाते समय दो युवक अचानक गंगा नदी में डूबने लगे, इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए एक युवक को नदी में डूबने से बचा लिया. लेकिन दूसरा युवक नदी में डूब गया. डूबे युवक की तलाश जल पुलिस व SDRF द्वारा की जा रही है.
मुनि की रेती थाना प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दो युवकों को नदी में डूबने की सूचना दी. सूचना पाकर मुनि की रेती से जल पुलिस के साथ SDRF मौके पर पहुंची. सकलानी ने बताया कि दो युवक नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान युवक अचानक तेज बहाव के चपेट में आ गए. वहां मौजूद ऋषिकेश निवासी आशुतोष कोठारी ने बहादुरी दिखाते हुए गंगा नदी में कूद गया और 32 वर्षीय राधे मोहन भट्ट निवासी आईडीपीएल (ऋषिकेश) को बचा लिया. जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र पुत्र कुंदन सिंह निवासी आईडीपीएल (ऋषिकेश) नदी में डूब गया.
ये भी पढ़ें: विस अध्यक्ष ने विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा, विकास कार्यों को मिलेगी गति
उन्होंने बताया कि दोनों युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए थे. डूबे युवक की तलाश जल पुलिस व SDRF द्वारा की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक ने बहादुर युवक आशुतोष कोठारी की प्रशंसा करते हुए भविष्य में सम्मानित करने को कहा.