ETV Bharat / state

सचिवालय कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का डर, सैनिटाइजेशन और वर्क फ्रॉम होम पर विचार

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंताए बढ़ गई हैं. इन लोगों को भी अब कोरोना का डर सताने लगा है. जिसके कारण अब ये सभी एहतियात के तौर पर सैनिटाइजेशन के साथ ही वर्क फ्रॉम होम की रणनीति पर विचार कर रहे हैं.

the-secretariats-employees-are-afraid-of-corona
सचिवालय के कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का डर
author img

By

Published : May 31, 2020, 3:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. तेजी से बढ़ती जा रही संख्या के इसी क्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. 29 तारीख को हुई कैबिनेट मीटिंग में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे, जिसके चलते अब सचिवालय कर्मचारी, सचिवालय परिसर को रोजाना सैनिटाइज कराने की मांग पर विचार कर रहे हैं.

सचिवालय कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का डर.

जानकारी के अनुसार सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों का तर्क है कि सतपाल महाराज के साथ रहने वाले अन्य कर्मचारी, सचिवालय के कर्मचारियों से भी मिले होंगे, यही नहीं अमूमन तौर पर सतपाल महाराज की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भी सचिवालय कर्मचारियों के ड्राइवर से मुलाकात करते रहते हैं. जिस वजह अब उन्हें भी कोरोना का खतरा सता रहा है.

पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल

प्रदेश में उपजे इन हालातों को देखते हुए सचिवालय कर्मचारी प्रशासन से सचिवालय के भीतर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने, सैनिटाइजेशन के साथ ही वर्क फ्रॉम होम की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. इस रणनीति पर आज विचार होना था लेकिन रविवार होने के कारण इस संबंध में किसी अधिकारी से बातचीत नहीं हो पाई.

देहरादून: उत्तराखंड में हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों से राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. तेजी से बढ़ती जा रही संख्या के इसी क्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. 29 तारीख को हुई कैबिनेट मीटिंग में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे, जिसके चलते अब सचिवालय कर्मचारी, सचिवालय परिसर को रोजाना सैनिटाइज कराने की मांग पर विचार कर रहे हैं.

सचिवालय कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का डर.

जानकारी के अनुसार सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों का तर्क है कि सतपाल महाराज के साथ रहने वाले अन्य कर्मचारी, सचिवालय के कर्मचारियों से भी मिले होंगे, यही नहीं अमूमन तौर पर सतपाल महाराज की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भी सचिवालय कर्मचारियों के ड्राइवर से मुलाकात करते रहते हैं. जिस वजह अब उन्हें भी कोरोना का खतरा सता रहा है.

पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल

प्रदेश में उपजे इन हालातों को देखते हुए सचिवालय कर्मचारी प्रशासन से सचिवालय के भीतर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने, सैनिटाइजेशन के साथ ही वर्क फ्रॉम होम की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. इस रणनीति पर आज विचार होना था लेकिन रविवार होने के कारण इस संबंध में किसी अधिकारी से बातचीत नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.