ETV Bharat / state

देहरादून हाफ मैराथन 24 अप्रैल को होगी आयोजित, जल्द ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन

देहरादून हाफ मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा. जिसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी शामिल है. इस अवसर पर संबंधित श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा. थ्रिल जोन एक ऐसा संगठन है, जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करता है.

Dehradun Half Marathon 2022 will be held on April 24
देहरादून हाफ मैराथन 24 अप्रैल को होगी आयोजित
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:22 PM IST

देहरादून: थ्रिल जोन द्वारा आयोजित देहरादून हाफ मैराथन 2022 (Dehradun Half Marathon 2022) का नौवां संस्करण 24 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है. हाफ मैराथन के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल होंगे. पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित के लिए नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा. हाफ मैराथन को पैसिफिक मॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो राजपुर रोड, दून हेलिड्रोम और सहस्त्रधारा रोड से होते हुए पैसिफिक मॉल पर ही समाप्त होगी.

वहीं, इस हाफ मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा. जिसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी शामिल है. इस अवसर पर संबंधित श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा. थ्रिल जोन एक ऐसा संगठन है, जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करता है. थ्रिल जोन ने फिटनेस उद्योग में अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं और मुंबई, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ, नोएडा, सोलन, पटियाला, चंडीगढ़, देहरादून, काठगोदाम, मोहाली, रुड़की आदि सहित पैन इंडिया में 86 से अधिक खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

पढ़ें- बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा

देहरादून हाफ मैराथन के 9वें संस्करण के बारे में बोलते हुए आयोजक पीसी कुशवाहा ने कहा कि हाफ मैराथन देहरादून से हमेशा ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम समावेशी फिटनेस आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए मैराथन की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहे हैं. हम देहरादून हाफ मैराथन 2022 के बाद भी प्रतिभागियों को एक यादगार दौड़ने का अनुभव और एक निरंतर फिटनेस दिनचर्या की सुखद शुरुआत की कामना करते हैं. कोई भी हमारी वेबसाइट www.thrillzone.in पर जाकर हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण कर सकता है. पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया गया है.

देहरादून: थ्रिल जोन द्वारा आयोजित देहरादून हाफ मैराथन 2022 (Dehradun Half Marathon 2022) का नौवां संस्करण 24 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है. हाफ मैराथन के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल होंगे. पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित के लिए नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा. हाफ मैराथन को पैसिफिक मॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो राजपुर रोड, दून हेलिड्रोम और सहस्त्रधारा रोड से होते हुए पैसिफिक मॉल पर ही समाप्त होगी.

वहीं, इस हाफ मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा. जिसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी शामिल है. इस अवसर पर संबंधित श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा. थ्रिल जोन एक ऐसा संगठन है, जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करता है. थ्रिल जोन ने फिटनेस उद्योग में अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं और मुंबई, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ, नोएडा, सोलन, पटियाला, चंडीगढ़, देहरादून, काठगोदाम, मोहाली, रुड़की आदि सहित पैन इंडिया में 86 से अधिक खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

पढ़ें- बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा

देहरादून हाफ मैराथन के 9वें संस्करण के बारे में बोलते हुए आयोजक पीसी कुशवाहा ने कहा कि हाफ मैराथन देहरादून से हमेशा ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम समावेशी फिटनेस आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए मैराथन की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहे हैं. हम देहरादून हाफ मैराथन 2022 के बाद भी प्रतिभागियों को एक यादगार दौड़ने का अनुभव और एक निरंतर फिटनेस दिनचर्या की सुखद शुरुआत की कामना करते हैं. कोई भी हमारी वेबसाइट www.thrillzone.in पर जाकर हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण कर सकता है. पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.