विकासनगरः कोतवाली पुलिस के एक सिपाही पर जानलेवा हमले करने वाले भू माफिया अब तक नहीं पकड़े गए. कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस की पकड़ से ट्रैक्टर चालक अभी भी दूर है. गौर हो की शनिवार तड़के कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के ढकरानी में यमुना नदी से अवैध खनन रोकने पर ट्रैक्टर पर सवार खनन माफिया ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया था, बल्कि सिपाही पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास भी किया था.
यह भी पढ़ेंः विकासनगरः खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली
आरोपी की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन कई घंटों से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
बता दें कि इस मामले में कोतवाली पुलिस पहले ही ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले को लेकर कोतवाली विकास नगर प्रदीप बिष्ट का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.