ETV Bharat / state

Etv Bharat की खबर का असरः कैम्पटी क्षेत्र के नाराज ग्रामीणों को मनाने पहुंचे एसडीएम, सड़क न बनने से थे खफा - मसूरी न्यूज

कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया था. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद टिहरी जिलाधिकारी द्वारा धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास को ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गए.

ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार का निर्णय
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:37 PM IST

मसूरीः कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया था. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद टिहरी जिलाधिकारी द्वारा धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास को ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गए. जिसके बाद एसडीएम रजा अब्बास लोक निर्माण अधिकारी और तहसीलदार के साथ डिबागी गांव पहुंचे, जहां लोकसभा चुनाव का बहिष्कर का एलान करने वाले ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनको आश्वासन दिया गया कि मांगों को चुनाव बाद पूरा कर दिया जाएगा.

ग्रामीण रीतेश रावत, अजित सिंह व पूर्व प्रधान बच्चन सिंह का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होता है. ऐसे में अगर 8 अप्रैल तक सरकार और प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तो वह अपने बहिष्कार के फैसले पर अटल रहेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव ही नहीं बल्कि पंचायत सहित अन्य चुनाव का भी बहिष्कर करेंगे.

कैम्पटी क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है.


ग्रामीणों का आरोप है कि कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरतली, कसोन घण्डियाला, काण्डा पाली, कुणा, कन्ड्रीयान, तिमलियाल और रणोगी गांव के लोगों ने सरकार से कई बार क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के अभाव को लेकर शिकायत की है, लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उनकी मुख्य मांगों में दूधली-डिबोगी मार्ग का डामरीकरण, भटोली मंदर्सु मोटर मार्ग से सरतली मोटर मार्ग का निर्माण, पाली-कन्ड्रीयान मोटर मार्ग का निर्माण शामिल है.
वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सभी ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही क्षेत्र में किसी भी नेता को प्रचार-प्रसार नहीं करने देंगे.

उपजिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि जो चार सड़कों का मामला है, वह कई वर्षों से लंबित पड़ा है. कुछ शासन स्तर से लंबित है, जिसका काम शासन से स्वीकृति होने पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को समझाने के लिए आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का बहिष्कार न करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, ताकि वह अपने जनप्रतिनिधियों को चुन सकें और वे उनके माध्यम से भी अपनी समस्या सरकार के सामने रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों का संज्ञान लेकर उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति को बचाने की कवायद, प्रदेश का भ्रमण करेंगी जागर गायिका बसंती बिष्ट


लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता रजनीश कुमार ने कहा कि करीब चार सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से तीन की स्वीकृति मिल चुकी है. साथ ही एक सड़क का एस्टीमेट भी उच्च अधिकारियों को भेजा गया है और जल्द ही सड़कों का निर्माण कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

मसूरीः कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया था. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद टिहरी जिलाधिकारी द्वारा धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास को ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गए. जिसके बाद एसडीएम रजा अब्बास लोक निर्माण अधिकारी और तहसीलदार के साथ डिबागी गांव पहुंचे, जहां लोकसभा चुनाव का बहिष्कर का एलान करने वाले ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनको आश्वासन दिया गया कि मांगों को चुनाव बाद पूरा कर दिया जाएगा.

ग्रामीण रीतेश रावत, अजित सिंह व पूर्व प्रधान बच्चन सिंह का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होता है. ऐसे में अगर 8 अप्रैल तक सरकार और प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तो वह अपने बहिष्कार के फैसले पर अटल रहेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव ही नहीं बल्कि पंचायत सहित अन्य चुनाव का भी बहिष्कर करेंगे.

कैम्पटी क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है.


ग्रामीणों का आरोप है कि कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरतली, कसोन घण्डियाला, काण्डा पाली, कुणा, कन्ड्रीयान, तिमलियाल और रणोगी गांव के लोगों ने सरकार से कई बार क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के अभाव को लेकर शिकायत की है, लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उनकी मुख्य मांगों में दूधली-डिबोगी मार्ग का डामरीकरण, भटोली मंदर्सु मोटर मार्ग से सरतली मोटर मार्ग का निर्माण, पाली-कन्ड्रीयान मोटर मार्ग का निर्माण शामिल है.
वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सभी ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही क्षेत्र में किसी भी नेता को प्रचार-प्रसार नहीं करने देंगे.

उपजिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि जो चार सड़कों का मामला है, वह कई वर्षों से लंबित पड़ा है. कुछ शासन स्तर से लंबित है, जिसका काम शासन से स्वीकृति होने पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को समझाने के लिए आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का बहिष्कार न करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, ताकि वह अपने जनप्रतिनिधियों को चुन सकें और वे उनके माध्यम से भी अपनी समस्या सरकार के सामने रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों का संज्ञान लेकर उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति को बचाने की कवायद, प्रदेश का भ्रमण करेंगी जागर गायिका बसंती बिष्ट


लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता रजनीश कुमार ने कहा कि करीब चार सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से तीन की स्वीकृति मिल चुकी है. साथ ही एक सड़क का एस्टीमेट भी उच्च अधिकारियों को भेजा गया है और जल्द ही सड़कों का निर्माण कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी में एक बार फिर इटीवी भारत की खबर क असर
रिपोर्टर सुनील सोनकर     30.3.2019
एकंर वीओ0
कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं ना होने पर लोकसभा चुनाव का बहिश्कार के ऐलान के बाद इटीवी भारत के द्वारा खबर को प्रमुख्ता से प्रकाषित करने के बाद टिहरी जिलाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए धनोल्टी एमडीएम रजा अब्बास को ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये गए जिसके बाद षनिवार को एमडीएम रजा अब्बास लोक निर्माण अधिकारी और तहसीलदार को लेकर डिबागी गांव पहुचे जहा पर उनके द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिश्कार का ऐलान करने वाले ग्रामीणो के साथ बैठक की गई और उनको आष्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को चुनाव के बाद पूरा कर दिया जायेगा वही कई मांगो पर पूर्व में ही षासनादेष हो चुका है जिनपर जल्द काम षुरू कर दिया जायेगा। 
ग्रामीण रितेष रावत, अजित सिंह व पूर्व प्रधान बच्चन सिंह का कहना है कि ही बार उनके अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा झूठे आष्वासन दियाप जाता है परन्तु धरातल पर हुछ नही होता है ऐसे में अगर 8 मार्च तक उनको सरकार और प्रषासन द्वारा कोई ठोस आष्वासन नही दिया जाता तब तक वह अपने बहिश्कार के फैसले पर अटल रहेगे वही लोकसभा का चुना का ही नही बल्कि पंचायत के साथ अन्य चुनाव का भी व बहिश्कार करेगे। ग्र्रामीणों ने कहा कह उनकी पूर्व 
ग्रामीणों का आरोप है कि कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरतली, कसोन घण्डियाला, काण्डा पाली, कुणा, कन्ड्रीयाण, तिमलियाल और रणोगी गांव के लोगों ने सरकार से कई बार क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के आभाव को लेकर शिकायत की है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उनकी मुख्य मांगों में दूधली-डिबोगी मार्ग का डामरीकरण, भटोली मंदर्सु मोटर मार्ग से सरतली मोटर मार्ग का निर्माण, पाली-कन्ड्रीयाण मोटर मार्ग का निर्माण शामिल है.
वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सभी ग्रामीण मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. साथ ही क्षेत्र में किसी नेता को भी प्रचार-प्रसार नहीं करने देंगे. 
उप जिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि जो चार सड़को का मामला है वो कई वर्षों से लंबित पड़ी है  कुछ शासन स्तर से लंबित पड़ी है जिसका काम शासन से स्वीकृति होने पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देष के बाद वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणो को समझाने के लिए आये हुए है  िकवह चुनाव का बहिष्कार ना करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे जिससे वह अपने जनप्रतिनिधियें को चुन सके और उनके माध्यम से भी अपनी समस्या सरकार के सामने रख सकते है। उन्होने कहा कि उनकी पूरी कोषिष होगी  िकवह ग्रामीणों को मांगो का संज्ञान लेकर उसके जल्द से जल्द पूरा करवा पाये। 
लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभिंयता रजनीष कुमार ने कहा कि करीब चार सडको का निर्माण किया जाना है जिसमें से उनकेा तीन में स्वीकृति मिल चुकी है वह एक सडक का एस्टीमेेट उच्च अधिकारियों को भेजा गया है और जल्द सडकों के निर्माण को कराने के लिये कार्यवाही की जा रही है। 
बाईट एसडीएम धनोल्टी रजा अब्बास
बाईट लोक निर्माण विभाग के अधिषासी अभिंयता रजनीष कुमार 
बाईट ग्रामीण रितेष रावत
बाईट ग्रामीण अजित सिंह 
बाईट ग्राम पूर्व प्रधान बच्चन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.