ऋषिकेश: कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी जगहों पर लॉकडाउन किया गया है. वहीं कई लोग इस लॉकडाउन का पालन कर अपने-अपने घरों में बैठे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन में जंगलों में घूम रहे हैं. ऋषिकेश वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ अनाउंसमेंट कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं कुछ लोग अब सड़कों पर नहीं घूम रहे हैं, लेकिन जंगलों में घूमते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि अब वन विभाग ने भी जंगलों में गश्ती बढ़ा दी है. वहीं जंगल में सटे आबादी क्षेत्रों में अनाउंसमेट करना भी शुरू कर दिया है. वन विभाग लगातार लोगों को लॉकडाउन पीरियड में जंगल में घूमने को मना कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कर रही है.
ये भी पढ़े: लॉकडाउन में ऑनलाइन शराब मंगा रहे हैं तो हो जाइए सावधान !
वन विभाग के बीट अधिकारी मंसाराम गौड़ ने बताया कि लॉकडाउन होने के बावजूद भी कुछ लोग जंगल में घूम रहे थे. फिलहाल उनको वहां से खदेड़ दिया गया है और हिदायत दी गई है कि कोई भी दोबारा जंगल में नजर ना आए. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार जंगलों के भीतर नजर बनाए हुए है. अगर कोई भी व्यक्ति जंगल में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.