ETV Bharat / state

विकासनगर: सैलानियों से गुलजार हुई आसन झील, नौकायन का उठा रहे जमकर लुत्फ - he Asan lake of Vikasnagar is buzzing with tourists

विकासनगर के आसन झील पर इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. आसन झील का सुंदर नजारा देखने के लिए उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं.

vikasnagar
आसन झील
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 11:28 AM IST

विकासनगर: आसन बैराज झील में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की तरफ से पर्यटकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था की गई है. पर्यटक आसन झील में वोटिंग करते नजर आ रहे हैं. झील का सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है, यहां लोग हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून से आसन झील की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.

आसन झील

ये भी पढ़े: राखी ने गुलदार से बचाई भाई की जान, राष्ट्रपति से मिलेगा वीरता पुरस्कार

आसन झील घूमने के लिए पर्यटक दूर- दूर से अपने परिवार के साथ आते हैं. वहीं पर्यटक झील में वोटिंग का मजा ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि परिवार के साथ घूमने के लिए विकासनगर का आसन झील बहुत ही सुंदर स्थान हैं. सभी लोगों को यहां घूमने के लिए जरुर आना चाहिए. यह परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बहुत ही अच्छा स्थान है.

विकासनगर: आसन बैराज झील में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की तरफ से पर्यटकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था की गई है. पर्यटक आसन झील में वोटिंग करते नजर आ रहे हैं. झील का सुंदर नजारा देखते ही बन रहा है, यहां लोग हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं. वहीं राजधानी देहरादून से आसन झील की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.

आसन झील

ये भी पढ़े: राखी ने गुलदार से बचाई भाई की जान, राष्ट्रपति से मिलेगा वीरता पुरस्कार

आसन झील घूमने के लिए पर्यटक दूर- दूर से अपने परिवार के साथ आते हैं. वहीं पर्यटक झील में वोटिंग का मजा ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि परिवार के साथ घूमने के लिए विकासनगर का आसन झील बहुत ही सुंदर स्थान हैं. सभी लोगों को यहां घूमने के लिए जरुर आना चाहिए. यह परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बहुत ही अच्छा स्थान है.

Intro:विकासनगर विकासनगर के आसन झील पर इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं आसन झील का सुंदर नजारा देखने के लिए उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं है पर्यटक झील में वोटिंग का उठा रहे हैं लुफ्त


Body:विकासनगर के आसन बैराज झील में इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने पर्यटकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था की हुई है जहां पर्यटक आसन झील में वोटिंग करते नजर आ रहे हैं झील का सुंदर नजारा देखते ही बनता है यहां लोग हिमाचल यूपी उत्तराखंड अन्य राज्यों से झील का सुंदर नजारा देखने के लिए उमड़ पडते हैं देहरादून से यहां पर्यटक स्थल लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर्यटको का आना लगातार जारी है


Conclusion:देहरादून से विकासनगर के आसन झील पर अपने पूरे परिवार के साथ घूमने आए डॉ राम भूषण बिजल्वाणव बताते हैं कि आसन झील बहुत ही सुंदर है यहां लोग वोटिंग भी करते हैं और बहुत ही सुंदर यह जगह हैं हम अपने पूरे परिवार के साथ यहां घूमने आए हमें बहुत अच्छा लगा और सभी लोगों को कहना चाहते हैं कि हां जरूर आएं और इंजॉय करें

बाइट _डॉ राम भूषण बिजल्वाण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.