ऋषिकेश: कोरोना महामारी के चलते देश का हर वर्ग अपनी सामर्थ्य से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. वहीं, टीएचडीसी ने भी अपने सीएसआर फंड से 11 करोड़ 33 लाख की सहायता की है. जिसमें से 10 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में एवं 1 करोड़ टिहरी जिला प्रशासन की डिमांड पर राजकीय चिकित्सालय के लिए और 33 लाख के राशन पैकेज वितरित किये.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने पर कई लोगों के आगे खाने-पीने का संकट आ गया है. जिसके लिए शासन-प्रशासन तो व्यवस्थाओं में लगा ही है, साथ ही कई सामाजिक संस्थान एवं उद्योगपति इस घड़ी में सहायता के लिए फंड देते हुए देश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
वहीं टीएचडीसी सीएसआर फंड से देश के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं टीएचडीसी द्वारा लगातार जरूरतमंदों को जागरुक करने के लिए कोरोना के संक्रमण फैलने एवं रोकथाम की जानकारी के लिए पंफलेट के साथ ही सैनेटाइजर-मास्क बांटे.
पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं लॉकडाउन के चलते लोगों की जरूरतों को देखते हुए लगभग 33 लाख के राशन पैकेट बांटे गए. साथ ही टिहरी प्रशासन के द्वारा टिहरी स्थित राजकीय चिकित्सालय के लिए कई उपकरण एवं इंस्टूमेंट खरीदने की डिमांड की गई, जिसको टीएचडीसी द्वारा एक करोड़ रुपए दे कर पूरा किया गया.
टीएचडीसी के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन से लेकर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डिमांड आएगी तो उसे टीएचडीसी द्वारा अपने बजट के हिसाब से पूरा किया जाएगा.