देहरादून: राजधानी देहरादून में भू-माफिया का आतंक कानून व्यवस्था पर किस तरह हावी है, इसकी बानगी गुरुवार को एक परिवार के खौफ के साथ सामने आई. एक पूर्व सैनिक परिवार का आरोप है कि भू-माफिया उनकी पुस्तैनी जमीन को हथियाने का प्रयास कई सालों से कर रहे हैं और पुलिस भू-माफिया पर कार्रवाई करने से बच रही है. पीड़ित परिवार से डीजी को रो-रोकर आपबीती सुनाई है.
पढ़ें- पोस्टल बैलेट की गिनती अब आसान नहीं, देनी होगी 'अग्नि परीक्षा'
पीड़ित सैनिक परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले भू-माफिया ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था. दबंगई दिखाते हुए पुलिस के सामने घर से लोगों को पीटा. पीड़ित परिवार का कहना है कि वो वह संबंधित चौकी, थाना व एसएसपी तक से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस भू-माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि भू-माफिया ने बीते सोमवार को कचहरी परिसर में उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की थी. पीड़ित परिवार की महिला गीता थापा ने बताया कि उन्होंने मारपीट की सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.
इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित सैनिक परिवार उनसे मुलाकात की है और मदद की गुहार लगाते हुए इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. डीजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून एसएसपी को तत्काल पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करा आरोपित लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.