ETV Bharat / state

मसूरी में बारिश होने से खुशनुमा हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:34 PM IST

मसूरी में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

mussoorie
मसूरी

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदल ली. मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में ठंड ने दस्तक दे दी है.

देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम शुरू होने से पहले ही अंधेरा छा गया. बदलते मौसम और ठंडे मौसम का मसूरी में आए पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

मसूरी में बारिश होने से खुशनुमा हुआ मौसम

पढ़ें: लालकुआं में देश के पहले Aromatic Garden का उद्घाटन, 140 प्रजातियां बिखेर रहीं 'सुगंध'

खासकर लोग दुकानों से गर्म कपड़े खरीद रहे हैं, जिससे व्यापारी भी खासे खुश नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मसूरी, देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदल ली. मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में ठंड ने दस्तक दे दी है.

देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम शुरू होने से पहले ही अंधेरा छा गया. बदलते मौसम और ठंडे मौसम का मसूरी में आए पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

मसूरी में बारिश होने से खुशनुमा हुआ मौसम

पढ़ें: लालकुआं में देश के पहले Aromatic Garden का उद्घाटन, 140 प्रजातियां बिखेर रहीं 'सुगंध'

खासकर लोग दुकानों से गर्म कपड़े खरीद रहे हैं, जिससे व्यापारी भी खासे खुश नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटे में पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मसूरी, देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.