देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (National President of BJP Yuva Morcha Tejasvi Surya) अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
तेजस्वी सूर्या जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, वहां उनका पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी सूर्या ने जौलीग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो निकाला. इस दौरान कई स्थानों पर तेजस्वी सूर्या का जोरदार स्वागत किया गया. रोड शो में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथों में झंडे में लिए कार्यकर्ता तेजस्वी सूर्या के रोड शो में काफी उत्साहित नजर आए.
तेजस्वी सूर्या के रोड शो में करीब दो हजार बाइक और एक हजार कार शामिल हुईं. उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी सूर्या का यह पहला उत्तराखंड दौरा है, जिसके लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे.
पढ़ें- राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
कौन हैं तेजस्वी सूर्या?: तेजस्वी सूर्या बीजेपी के साउथ के डाइनेमिक युवा लीडर हैं. तेजस्वी अभी बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं. पेशे से वकील, सूर्या ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट पर पहले अनंत कुमार का कब्जा था.
बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से एलएलबी करने के दौरान ही तेजस्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यक्रमों में भाग लेने लगे थे. 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा का जम कर प्रचार किया. 2017 में मैंगलोर चलो रैली को सफल बनाने में भी तेजस्वी का हाथ था. तेजस्वी की खासियत ये है कि वो हिंदी भी अच्छी बोल लेते हैं. इस कारण वो हिंदी बेल्ट में भी खासे लोकप्रिय हैं.