ऋषिकेशः कोरोना महामारी में योद्धा की भूमिका निभा रही तहसीलदार रेखा आर्य को प्रशासनिक सम्मान मिला है. रेखा आर्य लगातार लॉकडाउन शुरू होने से अब तक उत्तराखंड लौटे हजारों प्रवासियों को घर भेजने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाती आ रही है. बताया जा रहा है कि बीते ढाई महीने से वो अपने छोटे बच्चों से दूर होकर अपना कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. जिसके लिए उन्हें प्रशासनिक सम्मान के साथ राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने भी सम्मानित किया है.
कोरोना महामारी के बीच कई योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. इनमें ऋषिकेश की तहसीलदार रेखा आर्य भी शामिल हैं. जो बीते ढाई महीनों से अपने परिवार और छोटे बच्चों से दूर रहकर प्रशासनिक सेवा देकर अपना कर्तव्य निभा रही है. जिसके लिए तहसीलदार रेखा आर्य को सरकार ने प्रशासनिक सम्मान दिया है. साथ ही तहसीलदार के कार्यों की सराहना करते हुए राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने भी माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी की मार, बेरोजगारी के बोझ तले दबा 'पहाड़'
वहीं, तहसीलदार रेखा आर्य ने सम्मान पाने को लेकर कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वो सम्मान की हकदार अकेले नहीं है. बल्कि, उनके पूरे राजस्व की टीम सम्मान की हकदार हैं. उन्होंने अपने अनुसेवक और वाहन चालक का भी आभार जताया है.