ETV Bharat / state

औपचारिकता बना तहसील दिवस, 15 में मात्र 2 शिकायतों का ही हुआ निस्तारण - देहरादून तहसील दिवस

प्रत्येक माह पहले मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया जात है. जिसमें जनसमस्याओं से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया जाता है, लेकिन प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये तहसील दिवस मात्र औपचारिकता भर रह गए है.

तहसील दिवस
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:18 PM IST

लक्सर: जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, लेकिन ये मात्र औपचारिकता भर था. क्योंकि इस में कुल 15 शिकायतें आई. जिसमें मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया. इतना ही नहीं तहसील दिवस पर कुछ विभाग के अधिकारी ही मौजूद रहे. ऐसे ही कुछ हाल कालाढूंगी तहसील दिवस में भी देखने को मिला.

हर महीने के पहले मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. लेकिन प्रशासन के अधिकारी इसको लेकर कितने गंभीर इसका उदाहरण लक्सर के तहसील दिवस में देखने को मिला. तहसील दिवस में महज 15 शिकायतें दर्ज की गई. जिनमें से सिर्फ 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका.

पढ़े- बकरीद के लिए सज गए बाजार, 1.5 लाख के बकरों की जोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

तहसील दिवस में तहसीलदार के अलावा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, चिकित्सा अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. ऐसे में सहज ही अनुमान लगा सकता है कि शिकायतों का निस्तारण कैसे हो सकता है? तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि तहसील दिवस पर 15 शिकायतें दर्ज की गई है. जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. अन्य शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले की SIT जांच अधर में लटकी, DG बोले- कांवड़ मेले के चलते हुई देरी

कालाढूंगी
कालाढूंगी में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे तो कई मुख्य विभाग के अधिकारी नदारद दिखे. तहसील दिवस पर कई समस्याएं है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने तहसीलदार गोपाल राम आर्या को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पदों को भरने व उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी के लिए स्थायी एसडीएम नियुक्ति की मांग की. तहसील दिवस पर दर्जन भर शिकायतें दर्ज की गई.

देहरादून
लंबे समय बाद मंगलवार को देहरादून में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें दूर दराज से कई फरियादी अपनी समस्याओ को लेकर पंहुचे. तहसील दिवस के कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता- लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान और विद्युत विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस में मौजूद रहे. डीएम सी रविशंकर अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 30 शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

लक्सर: जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, लेकिन ये मात्र औपचारिकता भर था. क्योंकि इस में कुल 15 शिकायतें आई. जिसमें मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया. इतना ही नहीं तहसील दिवस पर कुछ विभाग के अधिकारी ही मौजूद रहे. ऐसे ही कुछ हाल कालाढूंगी तहसील दिवस में भी देखने को मिला.

हर महीने के पहले मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. लेकिन प्रशासन के अधिकारी इसको लेकर कितने गंभीर इसका उदाहरण लक्सर के तहसील दिवस में देखने को मिला. तहसील दिवस में महज 15 शिकायतें दर्ज की गई. जिनमें से सिर्फ 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका.

पढ़े- बकरीद के लिए सज गए बाजार, 1.5 लाख के बकरों की जोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

तहसील दिवस में तहसीलदार के अलावा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, चिकित्सा अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. ऐसे में सहज ही अनुमान लगा सकता है कि शिकायतों का निस्तारण कैसे हो सकता है? तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि तहसील दिवस पर 15 शिकायतें दर्ज की गई है. जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. अन्य शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले की SIT जांच अधर में लटकी, DG बोले- कांवड़ मेले के चलते हुई देरी

कालाढूंगी
कालाढूंगी में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे तो कई मुख्य विभाग के अधिकारी नदारद दिखे. तहसील दिवस पर कई समस्याएं है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने तहसीलदार गोपाल राम आर्या को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पदों को भरने व उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी के लिए स्थायी एसडीएम नियुक्ति की मांग की. तहसील दिवस पर दर्जन भर शिकायतें दर्ज की गई.

देहरादून
लंबे समय बाद मंगलवार को देहरादून में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें दूर दराज से कई फरियादी अपनी समस्याओ को लेकर पंहुचे. तहसील दिवस के कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता- लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान और विद्युत विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस में मौजूद रहे. डीएम सी रविशंकर अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 30 शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

Intro: लक्सर तहसील दिवस
लक्सर तहसील में तहसील दिवस पर मात्र 15 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से महज दो शिकायतों का निस्तारण हो सका


Body:
आपको बता दें शासन की ओर से प्रत्येक माह पर पहले मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन यह आयोजन महज औपचारिकता भर के लिए रह गया है तहसील दिवस पर न तो संबंधित अधिकारी ही पहुंचते हैं और ना ही जन शिकायतों का निस्तारण हो पाता है यही कारण है कि प्रत्येक तहसील दिवस पर महज गिनती की समस्या ही दर्ज की जाती हैं जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है मंगलवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में महज 15 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका तहसील दिवस में तहसीलदार के अलावा बिजली विभाग शिक्षा विभाग मत्स्य पालन विभाग और चिकित्सा अधीक्षक लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे ऐसे में सहज ही अनुमान लगा सकता है कि शिकायतों का निस्तारण कैसे हो सकता है Conclusion: तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि तहसील दिवस पर 15 शिकायतें दर्ज की गई है जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है अन्य शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है
Byet-- सुनैना राणा तहसीलदार लक्सर
रिपोर्ट---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.