ETV Bharat / state

6 घंटे बाद खुला मसूरी-टिहरी हाईवे, लैंडस्लाइड के चलते हुए था बंद - मसूरी टिहरी नेशनल हाईवे

सोमवार को मसूरी टिहरी नेशनल हाईवे पर भूस्खलन (Landslides in Mussoorie) की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मसूरी में टिहरी बाईपास लैंडस्लाइड के कारण करीब 6 घंटे तक बंद रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:13 PM IST

मसूरी: लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ मसूरी टिहरी नेशनल हाईवे 707-A करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला. मसूरी में सोमवार सुबह को बारिश के कारण टिहरी बाईपास पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा लैंडस्लाइड के कारण गिर गया था, जिसके वजह से टिहरी बाईपास अवरुद्ध हो गया था.

टिहरी बाईपास अवरुद्ध होने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नायब तहसीलदार को भोपाल सिंह चौहान द्वारा तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए को खोलने के लिए निर्देश दिए. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे को हटाकर करीब 6 घंटे बाद यातायात को सुचारू किया गया.
पढ़ें- हिट एंड रन मामला: केदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

बता दें कि पूर्व में भी सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह मार्ग मसूरी से टिहरी, धनौल्टी और उत्तरकाशी से आने जाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में सड़क के खस्ताहाल को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं किया जाता तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से जेसीबी के माध्यम से रोड पर आए मलबे को हटवाया गया है और यातायात को सुचारू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर भी उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

मसूरी: लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ मसूरी टिहरी नेशनल हाईवे 707-A करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला. मसूरी में सोमवार सुबह को बारिश के कारण टिहरी बाईपास पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा लैंडस्लाइड के कारण गिर गया था, जिसके वजह से टिहरी बाईपास अवरुद्ध हो गया था.

टिहरी बाईपास अवरुद्ध होने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नायब तहसीलदार को भोपाल सिंह चौहान द्वारा तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए को खोलने के लिए निर्देश दिए. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे को हटाकर करीब 6 घंटे बाद यातायात को सुचारू किया गया.
पढ़ें- हिट एंड रन मामला: केदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

बता दें कि पूर्व में भी सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह मार्ग मसूरी से टिहरी, धनौल्टी और उत्तरकाशी से आने जाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है. ऐसे में सड़क के खस्ताहाल को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं किया जाता तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से जेसीबी के माध्यम से रोड पर आए मलबे को हटवाया गया है और यातायात को सुचारू किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर भी उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.