देहरादून: राजधानी के बदरीपुर स्थित 'अपना घर' अनाथालय में अनाथ बच्चों के लिए टीम वॉरियर्स की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इस दौरान बच्चों के नाक, गला, कान और आंखों की जांच की गई.
वॉरियर्स टीम ने अपना घर अनाथालय में डॉक्टरों के साथ पहुंचकर शिविर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया. वहीं, सभी बच्चों ने डॉक्टरों से नाक, गला, कान और आंखों की जांच करवाई. डॉक्टरों ने बच्चों को समझाया कि वे कैसे अपने शरीर को फिट रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः पहाड़ों में वरदान साबित हो रही अदरक की खेती, मुनाफे में किसान
इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा की सहमीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने टीम वॉरियर्स को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं का ये अच्छा प्रयास है. इस शिविर से ये भी सन्देश गया है कि युवाओं को समाज में कुछ अलग करना चाहिए.