विकासनगर: लेह लद्दाख से 36 सरपंचों का दल देहरादून जिले में कालसी विकासखंड के अस्टाड गांव पहुंचा. यहां पर वे जौनसारी संस्कृति से रूबरू हुए और गांव की पंचायत में होने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
कालसी ब्लॉक में लेह लद्दाख से 36 सरपंचों का दल जौनसार के अस्टाड गांव पहुंचा. गांव पहुंचकर ग्रामीणों ने सरपंचों का फूल मालाएं पहनाकर ढोल-दमाऊ बजाकर स्वागत किया. इस दौरान दल जौनसारी संस्कृति से रूबरू हुए. हारूल नृत्य में पंक्ति वार नृत्य कर जौनसारी संस्कृति व सभ्यता को समझा. दल ने गांव में हो रहे विकास कार्यों को देखा और समझा. साथ ही गांव में भ्रमण कर मनरेगा कार्यों का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: कल्चरल डिपार्टमेंट के म्यूजियम में संरक्षित की गई "केदारखंड" की झांकी
सरपंचों के दल के साथ आई वहां की खंड विकास अधिकारी निंजा आमू ने बताया कि हमारा दल उत्तराखंड में शैक्षिक भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए आया है. आज हम लोग अस्टाड गांव में हैं. हम लोग यहां से कुछ सीख कर जाएंगे.