ETV Bharat / state

बीज सप्लाई करने वाले किसानों को मिलेगा 15 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस - कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की बैठक

सुबोध उनियाल ने टीडीसी के प्रॉफिट बढ़ाने तथा किसानों को लाभान्वित करने के लिए लक्षित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया. साथ ही जो किसान तीन वर्ष से लगातार टीडीसी को बीज सप्लाई कर रहे हैं, उन सभी को प्रति क्विंटल 15 रुपए का अतिरिक्त बोनस देने को कहा.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बैठक
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:45 PM IST

देहरादून: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में किसान भवन में उत्तराखंड सीड्स एंड तराई डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की 236वीं निदेशक मंडल की समीक्षा बैठक की गई. सुबोध उनियाल ने टीडीसी के प्रॉफिट बढ़ाने तथा किसानो को लाभान्वित करने के लिए लक्षित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया. साथ ही उद्यान विभाग के तकनीकी अधिकारियों को भी टीडीसी से आवश्यकतानुसार अटैच करने को कहा.

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि टीडीसी से जो किसान बीज खरीदते हैं, उसके भुगतान कि धनराशि की व्यवस्था की जाए. जो किसान तीन वर्ष से लगातार टीडीसी को बीज सप्लाई कर रहे हैं, उन सभी को प्रति क्विंटल 15 रुपए का अतिरिक्त बोनस देने को कहा.

ये भी पढ़ें: सैन्यधाम की उच्च स्तरीय कमेटी को मंत्री गणेश जोशी ने किया निरस्त

बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए मार्केट के अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के निर्देश दिए. जिससे निगम समय के साथ आधुनिक तथा अधिक सक्षम बन सके. उन्होने निगम के स्वरूप को उसके प्राॅफिट के अनुकूल बनाने को कहा और सभी गलतियों का बारीकी से अध्ययन करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये.

उन्होने किसानों के लिए टीडीसी द्वारा उत्पादित सीड की बेहतर बिक्री के लिए उसकी गुणवत्ता व मार्केटिंग पर मुख्य फोकस करते हुए सीड के उत्पादन में उसी अनुपात में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये, जिस अनुपात में सीड को उपभोक्ता तक विक्रय किया जा सके. उनके द्वारा मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रोफेशनल लोगों को निगम में लेने तथा मार्केटिंग कार्य में कार्मिकों की कमी को देखते हुए महाप्रबन्धक (एम.डी) टीडीसी को कार्मिकों की नियुक्ति करने के लिए अधिकृत किया है.

देहरादून: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में किसान भवन में उत्तराखंड सीड्स एंड तराई डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की 236वीं निदेशक मंडल की समीक्षा बैठक की गई. सुबोध उनियाल ने टीडीसी के प्रॉफिट बढ़ाने तथा किसानो को लाभान्वित करने के लिए लक्षित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया. साथ ही उद्यान विभाग के तकनीकी अधिकारियों को भी टीडीसी से आवश्यकतानुसार अटैच करने को कहा.

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि टीडीसी से जो किसान बीज खरीदते हैं, उसके भुगतान कि धनराशि की व्यवस्था की जाए. जो किसान तीन वर्ष से लगातार टीडीसी को बीज सप्लाई कर रहे हैं, उन सभी को प्रति क्विंटल 15 रुपए का अतिरिक्त बोनस देने को कहा.

ये भी पढ़ें: सैन्यधाम की उच्च स्तरीय कमेटी को मंत्री गणेश जोशी ने किया निरस्त

बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए मार्केट के अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के निर्देश दिए. जिससे निगम समय के साथ आधुनिक तथा अधिक सक्षम बन सके. उन्होने निगम के स्वरूप को उसके प्राॅफिट के अनुकूल बनाने को कहा और सभी गलतियों का बारीकी से अध्ययन करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये.

उन्होने किसानों के लिए टीडीसी द्वारा उत्पादित सीड की बेहतर बिक्री के लिए उसकी गुणवत्ता व मार्केटिंग पर मुख्य फोकस करते हुए सीड के उत्पादन में उसी अनुपात में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये, जिस अनुपात में सीड को उपभोक्ता तक विक्रय किया जा सके. उनके द्वारा मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रोफेशनल लोगों को निगम में लेने तथा मार्केटिंग कार्य में कार्मिकों की कमी को देखते हुए महाप्रबन्धक (एम.डी) टीडीसी को कार्मिकों की नियुक्ति करने के लिए अधिकृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.