देहरादून: दुनिया की सबसे कठिन माने जाने वाली एडवेंचर रेस 'इको-चैलेंज फिजी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दुनिया की चर्चित हस्ती बेयर ग्रिल्स के नेतृत्व में होने वाली इस रेस में भारत की तरफ से उत्तराखंड की दो बेटियां ताशी-नुंग्शी नजर आएंगी. रेस से पहले ETV BHARAT ने दुनिया की सबसे ज्यादा कठिन रेस की चुनौतियों पर ताशी और नुंग्शी मलिक से खास बातचीत की थी.
दुनिया की सबसे कठिन रेस 'इको-चैलेंज फिजी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 14 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 एपिसोड में दिखाई जाने वाली 672 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में दुनियभार 66 टीमें शिरकत कर रही हैं. इको-चैलेंज फिजी फिजी गेम ग्रिल्स द्वारा होस्ट किया गया है. 30 देशों की 66 टीमों को 11 दिनों के लिए नॉनस्टॉप टास्क दिए गए हैं. इस दौरान प्रतियोगी पहाड़, जंगलों और महासागरों के साथ बीहड़ में सैकड़ों मील की दूरी पर 24 घंटे में तय करेंगे.
यह भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल रैली के माध्यम से किया जनसंवाद, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस रेस का नेतृत्व दुनिया के सबसे बड़े एडवेंचरस माने जाने वाले बेयर ग्रिल्स ने किया है. अमेजन प्राइम पर आने वाले इस शो के होस्ट भी वहीं हैं. हाल ही में इस कार्य्रकम का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें उत्तराखंड की दो बेटियां ताशी-नुंग्शी मलिक नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद तीसरी बार किसी भारतीय हस्ती को बेयर ग्रिल्स के साथ काम करने का मौका मिला है. ऐसे में उत्तराखंड की दोनों बेटियां न केवल उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ा रहीं हैं.