देहरादून: अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक आंदोलन शुरू कर दिया है. संघ ने चेतावनी दी है कि शासनादेश जारी न होने पर पूरे प्रदेश में नर्सेज पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगी.
पढ़ें: पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का नहीं छूट रहा कांग्रेस के प्रति मोह, ये क्या बोल गए !
बता दें कि, नर्सेज एसोसिएशन ने सांकेतिक आंदोलन शुरू कर दिया है. संघ की मांग है कि उनका ग्रेड वेतन 5,400 किया जाए. इसके अलावा अन्य संपर्कों की तर्ज पर नर्सेज को संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक पर पदोन्नत किया जाए. नर्सेज एसोसिएशन चेतावनी दी है कि शासनादेश जारी न होने पर नर्सेज बड़े आंदोलन को बाध्य हो जाएंगी.